May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18सितम्बर23*मृतकों के घर पहुंचे नेता निकले फटीचर नहीं निकली फूटी कौड़ी*

कौशाम्बी18सितम्बर23*मृतकों के घर पहुंचे नेता निकले फटीचर नहीं निकली फूटी कौड़ी*

कौशाम्बी18सितम्बर23*मृतकों के घर पहुंचे नेता निकले फटीचर नहीं निकली फूटी कौड़ी*

*बार-बार घटना को पूछे जाने से मृतक परिवार के घाव ताजे हो रहे है*

*कौशांबी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर गांव में शुक्रवार को दलित परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के बाद उनके घर सांत्वना देने के बहाने पहुंचने वाले नेता राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाने वाले नेताओं के जेब से फूटी कौड़ी नहीं निकल रही है किसी पीड़ित के घर पहुंचने के पूर्व उसके सम्मान में मिठाई फल भी पीड़ितों के घर ले जाने के परम्परा की जानकारी इन नेताओं को शायद नहीं है केवल मुंह से मदद की बड़ी बातें की जा रही है इसी के आड़ में राजनीतिक रोटियां सेकी जा रही है मृतकों के घर पहुंचने के बाद पीड़ितों का दुख दर्द बांटने के बजाए यह नेता उनके दुख दर्द को कुरेद कर उनकी पीड़ा बढ़ा रहे हैं आखिर इन नेताओं को शर्म आनी चाहिए कि वह मृतक के घर पहुंच कर मदद का ड्रामा कर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में वायरल कर झूठे हिमायती बनने का ढोंग कर रहे हैं बार-बार घटना को पूछे जाने से मृतक परिवार के घाव ताजे हो रहे है राजनीतिक रोटी सेक कर सत्ता पक्ष को बदनाम कर रहे हैं लेकिन मदद के नाम पर फूटी कौड़ी भी इन नेताओं की जेब से निकलती नहीं दिखाई पड़ रही है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.