September 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18सितम्बर23*तिहरे हत्याकांड के मृतक आश्रितों को सरकार ने दिया आर्थिक मदद*

कौशाम्बी18सितम्बर23*तिहरे हत्याकांड के मृतक आश्रितों को सरकार ने दिया आर्थिक मदद*

कौशाम्बी18सितम्बर23*तिहरे हत्याकांड के मृतक आश्रितों को सरकार ने दिया आर्थिक मदद*

*मोहिउद्दीनपुर गौस में हुए तिहरे हत्याकाण्ड के पीड़ित परिवार से मिलकर मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त किया*

*कौशाम्बी* प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार समाज कल्याण असीम अरूण ने जनपद के ग्राम मोहिउद्दीनपुर गौस उपरहार में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में मृतक होरीलाल पुत्र श्रीनाथ, शिवसरन पुत्र श्री रामबहादुर एवं बृजकली पत्नी शिवसरन के परिवारों से मिलकर सरकार एवं मुख्यमंत्री की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने घटना को गम्भीरता से लिया हैं। सरकार पूरी संवेदना के साथ आपके साथ खड़ी है। सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता मदद उपलब्ध करायी जायेंगी।

राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने पीड़ित परिवारों से घटना भूमि विवाद की जानकारी प्राप्त कर आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को न्याय दिलाया जायेंगा। सरकार आपके साथ खड़ी है। पुलिस की कई टीमे लगायी गई हैं, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेंगा। जॉच में तकनीक और वैज्ञानिक विधि का प्रयोग कर साक्ष्य एकत्र किया जायेंगा। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाकर ट्रायल किया जायेंगा एवं आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जायेंगी।

राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने सम्बन्धित अधिकारियों को मृतक के परिजनो की मॉग पर जॉच कराकर अवैध कब्जों को हटवानें तथा अपराधियो को तत्काल गिरफ्तार कर गहनता से पूॅछ-तॉछ करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिवार को सुरक्षा दिये जाने तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार लाभान्वित करने के निर्देश दियें।मृतक होरीलाल पुत्र श्रीनाथ, शिवसरन पुत्र रामबहादुर एवं बृजकली पत्नी शिवसरन के विधिक वारिसों में राम बहादुर पुत्र बचईलाल निवासी-काकराबाद कसिया थाना-कोखराज, सुभाषचन्द्र पासी पुत्र होरीलाल एवं श्रीमती संवारी पत्नी होरीलाल निवासी-जोत खातून छबिलवा थाना-संदीपनघाट प्रत्येक को 4 लाख 12 हजार 500 रुपए की धनराशि अनु0जाति अनु0जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मृतकों के आश्रित को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ और पेंशन दिए जाएंगे

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.