May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी18नवम्बर23*यूपीआजतक न्यूज से कौशाम्बी की खास खबरें

[18/11, 7:32 pm] +91 99191 96696: *सहायक अध्यापिका के आतंक से पीड़ित ग्राम प्रधान ने समाधान दिवस में किया फरियाद*

*कौशाम्बी।* चायल तहसील क्षेत्र के रैया देह माफी गांव के कम्पोजिट विद्यालय की सहायक अध्यापिका के आतंक अत्याचार से ग्राम प्रधान पीड़ित है अध्यापिका स्कूल में शिक्षण कार्य से बिरत रहती हैं आए दिन बिना छुट्टी के गायब हो जाती है जिससे विद्यालय का पठन-पाठन बाधित हो रहा है मिड डे मील भोजन में भी तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से की जिससे सहायक अध्यापिका ग्राम प्रधान से रंजिश रखती है और ग्राम प्रधान पर तरह-तरह के निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं सहायक अध्यापिका के आतंक अत्याचार से पीड़ित ग्राम प्रधान ने संपूर्ण समाधान दिवस चायल में पहुंचकर जिलाधिकारी से फरियाद करते हुए सहायक अध्यापिका की करतूत बताई विद्यालय के प्रधानाध्यापक और कई शिक्षक शिक्षिकाएं भी जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत हुए हैं और उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया है जिस पर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर 7 दिवस के अंदर जाच प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

[18/11, 7:56 pm] +91 99562 82731: *20 नवम्बर को सरस हॉल में होगा युवा उत्सव कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी अंश मिश्रा ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 20 नवम्बर 2023 को विकास भवन स्थित सरस हॉल में किया जायेंगा। कार्यक्रम की थीम-“एक भारत-श्रेष्ठ भारत है”। जनपद के इच्छुक कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम-सामूहिक लोकगीत, एकल लोकगीत, सामूहिक लोकनृत्य एवं एकल लोकनृत्य में प्रतिभाग करने के लिए अपने विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर पंजीकरण करा सकतें हैं। पंजीकरण दिनांक 20 नवम्बर 2023 के पूर्वान्ह 10 बजे तक किया जायेंगा। कलाकार की आयु 15 से 29 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि युवा उत्सव के तहत स्किल आधारित प्रतियोगिता-कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में विजयी कलाकारों को पुरस्कार दिया जायेगा

[18/11, 8:06 pm] +91 96485 18828: *झोपड़ी में लगी आग 55 हजार नगद जलकर खाक*

*कौशांबी* चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसुहार की सोनिया देवी पत्नी फूलचंद ने अपनी भैंस को बेचकर के 55 हजार रुपए की रकम प्राप्त की थी सोनिया के पास झोपड़ी नुमा घासपूस का घर है 12 नवंबर को रात 9:00 बजे लगभग उसके झोपड़ी नुमा घासपूस के घर में अचानक आग लग गई आग लग जाने से घास फूस का छप्पर जलकर खाक हो गया झोपड़ी में रखी गृहस्थी भी जलकर खाक हो गई और उसमें रखा 55 हजार रुपए नगद की रकम भी जलकर खाक हो गई है मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर राजस्व लेखपाल पहुंचे और जांच पड़ताल कर अधिकारियों को रिपोर्ट सौपी है पीड़ित महिला सोनिया देवी ने 17 नवम्बर को जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आपदा राहत की धनराशि दिलाए जाने की मांग की है।

[18/11, 8:06 pm] +91 96485 18828: *सगाई के बाद लड़के ने शादी करने से किया इनकार*

*लड़के के पिता ने कहा कि बेटा पुलिस में है तो लग्जरी कार 7 लाख नगद तो देना ही पड़ेगा*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र निवासनी
अपनी बेटी की सगाई 8 नवंबर 2023 को सराय अकिल थाना क्षेत्र के जवाहरगंज निवासी कुलदीप दिवाकर पुत्र बचऊ दिवाकर के साथ सगाई धूमधाम से प्रयागराज के झलवा से सगाई का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ जहां कुलदीप को सोने की अंगूठी रिश्तेदारों को कपड़ा अन्य सामान 3 लाख रुपए नगद सहित 7 लाख रुपए सगाई कार्यक्रम में लड़की की मां द्वारा खर्च किया गया था लेकिन सगाई होने के एक सप्ताह बाद लड़के पक्ष की डिमांड बढ़ गई और उन्होंने कहा कि 8 लाख रुपए नगद वा 4 पहिया डिजायर कार देने के बाद ही शादी होगी लड़के के पिता ने कहा कि यदि डिमांड नहीं पूरी हुई तो शादी नहीं होगी सुनीता ने बताया कि उसकी बेटी का होने वाला पति पुलिस विभाग में नौकरी करता है और लड़के के पिता का कहना है कि उसने 30 लाख खर्च करके अपने बेटे को पुलिस में भर्ती कराया है शादी में पैसा तो देना ही पड़ेगा वरना हम शादी नहीं करेंगे जिससे पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से फरियाद करते हुए दहेज लोभियों के खिलाफ शादी न करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.