कौशाम्बी18नवम्बर23*तालाबी नंबर में स्थानीय लेखपाल ने सांठ गांठ कर अवैध तरीके से करा दिया निर्माण*
*जहां योगी सरकार ऐसी जमीनों को खाली करने में जोर दे रही तो वही स्थानीय लेखपालों की वजह से नहीं रुक रहा अवैध निर्माण*
*कौशांबी-चायल तहसील के ग्राम सभा बूंदा में ग्रामीणों की माने तो तालाब की आराजी नंबर 706 जो 12 बीघे का तालाब है। जिसको अवैध तरीके से हल्का लेखपाल ने मकान निर्माण करा दिया है। इसकी शिकायत कई बार गांव के लोगों द्वारा लेखपाल से की गई लेकिन लेखपाल से सांठ गांठ होने के कारण नजर अंदाज कर अवैध निर्माण कर दिया*
*ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने मोटी रकम लेकर तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करवाया है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्रवाई करने की मांग की जहां यूपी की योगी सरकार रिजर्व जमीनों को खाली कराने पर जोर दे रही है तो वहीं राजस्व अधिकारीयों की मिली भगत से हल्का लेखपाल ऐसी जमीनों को कब्जा कराने से बाज नहीं आ रही हैं।जहां सरकार की मंशा है। तालाबी नंबर,चारागाह, खलिहान आदि की रिजर्व की गई जमीन को खाली कराया जाए लेकिन राजस्व लेखपालों की मिली भगत से अवैध कब्जा धारकों का मकान बनवा दिया जाता है। जिसे बाद में ऐसी जमीनों को खाली करना टेढ़ी खीर साबित होती है।*
*लेखपालों की ही घूसखोरी के चलते देवरिया जैसे बड़े कांड और ट्रिपल मर्डर कांड जैसी घटनाएं घटित हो जाती है। फिर भी प्रशासनिक अधिकारी मौन बने बैठे रहते हैं।*
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*