November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18दिसम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

कौशाम्बी18दिसम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

कौशाम्बी18दिसम्बर23*विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*ग्राम पंचायत-मोहम्मदपुर पइन्सा, मिर्जापुर उर्फ खेजवापुर, भीखमपुर, बिरनेर, अवाना आलमपुर, अमीना, गौसेलमपुर, बरैसा, बलिहांवा देह, पनारा गोपालपुर, रसूलपुर सोनी एवं डहरई में आयोजित हुआ कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-मोहम्मदपुर पइन्सा, मिर्जापुर उर्फ खोजवापुर, भीखमपुर, बिरनेर, अवाना आलमपुर, अमीना, गौसेलमपुर, बरैसा, बलिहांवा देह, पनारा गोपालपुर, रसूलपुर सोनी एवं डहरई में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं लोन से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निस्तारण किया। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गयें। “मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत विभिन्न योजनाओ के लाभार्थियों ने योजना के लाभ से जीवन में आये परिवर्तन एवं उन्नति का अनुभव सभी से साझा किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामवासियों ने प्रधानमंत्री का रिकार्ड किया गया संदेश भी सुना।

Taza Khabar