कौशाम्बी18दिसम्बर23*डिस्लेक्सिया एवं एडीएचडी के 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सीडीओ ने किया शुभारम्भ*
*कौशाम्बी* डिस्लेक्सिया एवं ए०डी०एच०डी० (अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिीविटी डिस्आर्डर) के 04 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 18 दिसम्बर को सरस हॉल, विकास भवन परिसर, मंझनपुर में किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, डॉ० रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि डिस्लेक्सिया एवं ए०डी०एच०डी० के बारे में हम सभी ने कभी न कभी किसी से कहीं कुछ पढ़ा या सुना होगा। शायद आपके परिवार में, पड़ोस में या रिश्तेदारी में कोई इस बिमारी से पीड़ित हो लेकिन यह भी सच है कि आपको इस बिमारी के बारे में ज्यादा पता नही होगा। ऐसा भी हो सकता है कि जानकारी की इसी कमी के कारण जब कोई हमें डिस्लेक्सिया एवं ए०डी०एच०डी० से पीड़ित दिखता है तो हम उसे कम बुद्धि वाला व्यक्ति, बेवकूफ या मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति मान लेते हैं। हलांकि इसमें कुछ भी सच नही है।
उन्होंने कहा कि डिस्लेक्सिया एवं ए०डी०एच०डी० से पीड़ित बच्चों को अगर सही सहयोग और मदद दी जाये तो वे भी अपने कैरियर में बहुत तरक्की कर सकते हैं। आज इस कार्यशाला में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को इन दिव्यांगताओं के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे इन दिव्यांगताओं से पीड़ित बच्चों की पहचान कर सके एवं उन्हें सही ढंग से शिक्षा देकर उनका मार्ग सुलभ बना सके। शिक्षकों की यह भी जिम्मेदारी रहेगी कि वे इन दिव्यांगताओं से अपने मित्रों, परिवार वालों एवं अन्य साथी शिक्षकों को भी इस कार्यशाला का लाभ दें एवं इन दिव्यांगताओं से पीड़ित बच्चों के जीवन को आसान बनाने में मदद करें कार्यशाला में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास वर्मा, वरिष्ठ सहायक सूरज कुमार विशेष शिक्षक आशुतोष श्रीवास्तव, इरशाद अहमद एवं सुजान सिंह सेंगर कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहें।

More Stories
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*
अयोध्या 18/11/25*राममंदिर पर बटन दबते ही 10 सेकेंड में फहराएगी ध्वजाः 3km दूर से दिखेगी
अयोध्या 18/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या किया कुछ महत्वपूर्ण खबरें