*कौशाम्बी18जूनपट्टा धारक के बिना सहमति के तालाब से हो रही मिट्टी की अवैध खुदाई*
*शिकायत के बाद जेसीबी को चरवा पुलिस ने पकड़ा बाद में ले देकर छोड़ा*
*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के चरवा उत्तर थोक गांव के केसपति-पत्नी राकेश कुमार पासी के नाम आराजी संख्या 652 रकबा 1.1 8 हेक्टेयर जो कि 2018 में पट्टा हुआ था केसपति उसी तालाब में मछली पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रही थी 1 सप्ताह पहले उसी तालाब में ग्राम सभा के ही पूरे कलापत गांव के राजू पासी पुत्र अज्ञात ने रात्रि में जेसीबी चलाकर अवैध मिट्टी खनन करके मिट्टी का व्यापार करने लगा जब महिला को पता चला तो महिला ने उससे पूछा कि हमारे पट्टे की जमीन में क्यों आप मिट्टी खनन कर रहे हैं तब उक्त ने कहा कि आप देखे हो 18 जून की बीती रात में फिर अवैध खनन उक्त व्यक्ति पट्टे के तालाब पर कर रहा था महिला को जब पता चला तो महिला के पति घर के अन्य सदस्यों के साथ पहुंचे रात्रि 1:00 बजे देखा तो जेसीबी चल रही थी तभी महिला ने डायल 112 पर फोन करके सूचना दिया मौके पर पुलिस पहुंची जेसीबी ड्राइवर व ट्रैक्टर सहित थाने पर ले आए पुलिस वालों ने कहा कि सुबह आप थाने आ जाइएगा जब सुबह हुई तो महिला अपने पति राकेश कुमार के साथ थाने पर पहुँची तो ना तो जेसीबी थी और ना ही कोई ट्रैक्टर था मछली पालन के लिए दिए गए पट्टे में अवैध तरीके से मिट्टी खनन किए जाने का मामला बेहद गंभीर है मामले में तहसील से लेकर थाना पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है यदि पट्टा धारक ने विरोध किया तो मिट्टी खनन करने वाला उस पर हमला भी कर सकता है मामले में थाना पुलिस की भूमिका भी सवालों में है इससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदारों की संलिप्तता से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा हैं नियम कानून के विपरीत चायल तहसील के जिम्मेदारों का कारनामा कब तक चलेगा आखिर कभी न कभी तो खुलासा होकर ही रहेगा
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*