May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी18जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी18जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

[18/01, 10:35 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: गुजरात के वडोदरा की हरणी झील में नाव पलट गई। नाव पलटने से छह लोगों की मौत की सूचना है। नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे और तो और उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था। फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है।

अमित शाह ने गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल से फोन पर ली नाव हादसे की जानकारी। सीएम भूपेंद्र पटेल ने मुआवजे का किया ऐलान, मृतकों के परिजनों को दी जाएगी 4 लाख रु.की आर्थिक मदद, घायलों के परिजनों को दिए जाएंगे 50-50 हजार रुपए।
[18/01, 10:43 pm] +91 99194 75893: *गैंगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष की कठोर कारावास की सजा*

*कौशांबी* गैंगेस्टर एक्ट के तीन अभियुक्तों को पांच-पांच वर्ष की कठोर कारावास की सजा अदालत ने सुनाई है माशूक उद्दीन, असलूब व शाहेजमन को गैंगस्टर एक्ट का दोषी मानते हुए 5-5 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाते हुए 25-25 हजार रुपया तीनों दोष सिद्ध अभियुक्तों पर अदालत ने अर्थ दंड लगाया है अपर सत्र न्यायाधीश/एफटीसी प्रथम / विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट की अदालत ने सुनाई सजा।16 जनवरी 2009 में दर्ज हुआ था गैंगस्टर का मुकदमा। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर असरौली गांव के रहने वाले है तीनो अभियुक्त

[18/01, 11:26 pm] +91 78973 76915: *कौशांबी ब्रेकिंग न्यूज।*
चायल तहसील प्रशासन के लापरवाही व निष्क्रियता से इस कंपकपाती ठंड से आम लोग हैं परेशान। इस हाड़ कंपाती ठंड व शीतलहर में नही है अलाव जलाने की कहीं व्यवस्था। अधिकारी अलाव जलाने की औपचारिकता पूरी करने में व्यस्त।।तिल्हापुर मोड़, नेवादा सराय अकिल आदि स्थानों पर नही है अलाव की व्यवस्था। ठंड से जूझते राहगीर। तहसील प्रशासन अपने चहेतों को कंबल वितरित कर फोटो खिंचवाने मे व्यस्त,गरीब असहाय लोगों तक नहीं पहुचता कंबल। तहसील चायल के कुछ मठाधीशों के इशारे पर अधिकारी करते हैं कंबल वितरण अभी दो दिन पहले रात के अंधेरे में अपने चहेतों को बांटे गये थे कंबल।गरीब असहाय लोग तक नहीं पहुंच पाए कंबल।

[18/01, 11:45 pm] +91 99194 75893: *ट्रक ने साइकिल सवार अधेड़ को कुचला*

*हादसे में अधेड़ की मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया, हादसे में अधेड़ मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई,हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के थाभा निवासी बासुदेव उम्र 55 वर्ष पुत्र चंद्रपाल भट्ठा मजदूर था। गुरुवार की शाम वह साइकिल से घर लौट रहा था। गांव के समीप पहुंचा तभी पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया।

घटना के बाद आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी परिजनों के साथ पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ

 

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.