May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18जनवरी24*जागरूकता के लिए ही चल रहा स्वच्छता अभियान _ प्रभारी मंत्री सुरेश राही*_

कौशाम्बी18जनवरी24*जागरूकता के लिए ही चल रहा स्वच्छता अभियान _ प्रभारी मंत्री सुरेश राही*_

कौशाम्बी18जनवरी24*जागरूकता के लिए ही चल रहा स्वच्छता अभियान _ प्रभारी मंत्री सुरेश राही*_

*_अपने आसपास की गंदगी करें साफ दूसरों को करें प्रेरित_ सुरेश राही*_

_*अझुवा कौशांबी* भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ तीर्थ अभियान चला रही है 14 से 21 जनवरी तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रदेश कारागार मंत्री प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने आदर्श नगर पंचायत अझुवा के पास स्थित भैरों बाबा(सकरा बाबा) प्राचीन धार्मिक स्थल पर झाड़ू उठाकर साफ सफाई किया स्वच्छता तीर्थ अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी मंत्री ने आम जनमानस से अपील किया है उन्होंने कहा स्वच्छता भारतीय संस्कृति का अंग है कोई भी शुभ कार्य करने के पहले साफ सफाई करने के साथ ही खुद को भी स्वच्छ रखना चाहिए ।मंदिर में साफ सफाई अभियान के दौरान भाजपा पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने मंदिर परिसर और उसके आसपास झाड़ू लगाकर सफाई की है।प्रभारी मंत्री ने कहा बचपन में हमने देखा है तब सफाई कर्मी नहीं रहते थे खुद सफाई करनी पड़ती थी तो अब हम सफाई कर्मी पर ही क्यों आश्रित रहे ,हम सभी को अपने कर्तव्य निभाने पड़ेंगे तभी सरकार और हम सबका स्वच्छ भारत का सपना साकार हो सकेगा ।विकसित भारत का सपना साकार होगा ।_
_इससे पहले प्रभारी मंत्री का नगर पंचायत अझुवा मे आगमन पर प्रभारी मंत्री का आदर्श नगर पंचायत अझुवा के कार्यालय में भव्य स्वागत सत्कार हुआ है मंत्री के आगमन को देखते हुए नगर पंचायत की गलियों रास्तों को साफ सफाई कर चाक चौबंद कर दिया था भैरम मंदिर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने दर्शन कर भैरम बाबा धार्मिक स्थान पर साफ सफाई किया। कार्यक्रम के बाद नगर वासियों और धुमाई के ग्रामीणों ने धार्मिक स्थान पर भक्तों के ठहरने और विश्रामालय की मांग की प्रभारी मंत्री के पास ही बैठी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने एक हाल और 2 कमरे बनवाने का आश्वासन दिया मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कल्पना सोनकर के आश्वासन का ताली बजाकर स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला अधिकारी सुजीत कुमार,एडीएम अरुण गोंड,विकास अधिकारी,उपजिला अधिकारी प्रबुद्ध सिंह अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह ,नगर चेयरमैन शांती देवी कुशवाहा,ओमप्रकाश कुशवाहा, कपूर चंद्र केसरवानी, धूमाई प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र सिंह , करन सिंह,ओमप्रकाश पासी,सौरभ केसरवानी,शीलू पांडेय,गुड्डू कुशवाहा,सत्येंद्र कुशवाहा,गुड्डू दराना, अच्छू भाई,मोनी कुशवाहा,मिथलेश केसरवानी प्रेम जायसवाल, ननका सभासद,सुरेश मौर्य सभासद ,सभासद फूल चंद्र केसरवानी,सभासद सुघर सिंह, ननका स्वर्णकार,राजू मौर्य सहित तमाम भाजपा सम्मानित पदाधिकारी ,कार्यकर्ता,नगर पंचायत के कर्मचारी, सफाई कर्मचारी ,नगरवासी मौजूद रहे।_

_*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*_

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.