कौशाम्बी18जनवरी*ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के निराश्रित /बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के उद्देश्य से कण्ट्रोल रूम नम्बर -7000688216 जारी।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के निराश्रित /बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के उद्देश्य से कण्ट्रोल रूम नम्बर -7000688216 जारी
उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० यशपाल सिंह, दूरभाष संख्या-8707834098 नोडल अधिकारी नामित
जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार के निर्देशानुसार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ए0 के0 सागर ने जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के निराश्रित /बेसहारा गोवंश को संरक्षित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग यूनिट (कण्ट्रोल रूम नम्बर -7000688216) जारी किया है। उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर सूचना प्राप्त होने पर सम्बन्धित निराश्रित/बेसहारा गोवंश को नजदीक के गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कर दिया जायेगा।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस कार्य के अनुश्रवण के लिए उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा० यशपाल सिंह, दूरभाष संख्या-8707834098 को नोडल अधिकारी नामित किया है। नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद के कण्ट्रोल रूम पर प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायतों का अनुश्रवण कर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं पशुचिकित्साधिकारी / उपमुख्य पशुचिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए वार्ता कर समस्या का निस्तारण कराते हुए उन्हें अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेगें।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*