October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18अगस्त24*बड़े बड़े गड्ढों मे तब्दील सड़क में आये दिन गिरकर चोटिल होते हैं राहगीर*

कौशाम्बी18अगस्त24*बड़े बड़े गड्ढों मे तब्दील सड़क में आये दिन गिरकर चोटिल होते हैं राहगीर*

कौशाम्बी18अगस्त24*बड़े बड़े गड्ढों मे तब्दील सड़क में आये दिन गिरकर चोटिल होते हैं राहगीर*

*माननीय और अधिकारियों की उदासीनता से वर्षों से खराब पड़ी है गड्ढा युक्त सड़क*

*नेवादा कौशाम्बी* जिले की बहुत सी सड़कें काफी दिनों से खराब हैं जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत उठानी पड़ती है सड़क खराब होने से आये दिन कोई न कोई सड़क में गिरकर चोटिल होते हैं सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क पूरी तालाब बन चुकी है यह कहना मुश्किल है मंच माइक से लंबी चौड़ी बात करने वाले माननीय ने भी बीते 10 वर्षों के बीच आम जनता की समस्या के समाधान के लिए पहल नहीं किया है जिससे आम जनता परेशान है

चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ से लोधउर बाजार तक वाया तिलगोड़ी आलमपुर मार्ग बीते 1 वर्षों से अधिक समय से पूरी तरह से खराब हो चुका हैं सड़क तालाब का रूप ले चुकी है सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं या यह कह लिया जाए कि गड्ढे में सड़क बनाई गई है जब कि लोधउर बाजार के लिये यह मुख्य सड़क है तिलगोड़ी आलमपुर बरेठी पेरवा के किसानों एवं ब्यापारियों के लिए सुविधा जनक है और रसूलपुर ब्यूर औधन लोधउर पिपराही आदि गांव के राहगीरों को तिल्हापुर मोड़ जाने के लिये एक बहुत ही सरल मार्ग है इस सड़क मे बड़े बड़े गड्ढे होने से सब्जी लेकर आने वाले किसान आये दिन गिरकर चोटिल होते रहते हैं और आलमपुर लोधउर के मध्य मे रास्ते पर बांस की झांड़ी पूरी सड़क को अवरुद्ध कर दिया है जो आये दिन राहगीर एक दूसरों से लड़ भिड़ कर चोटिल होते हैं लेकिन अधिकारियों की उदाशीनता के चलते वर्षों से खराब पड़ी सड़क आज तक दुरुस्त नही हो पाई जबकि एक साल में तीन बार सड़क गड्ढा मुक्त करने का निर्देश योगी सरकार ने दिया और अधिकारियों ने गड्ढा मुक्त का आंकड़ा सरकार को भेज दिया लंबे समय से सड़क खराब होने के चलते किसानों ब्यापारियों तथा राहगीरों मे रोष है उपरान्त गांव के सभी लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क को दुरुस्त कराने की मांग किया है

Taza Khabar