[18/10, 19:04] +91 99191 96696: *दीदी के देवर से पहले प्यार फिर संबंध अब शादी का दबाव*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक बालिका और उसके दीदी के देवर के बीच उपजे प्यार के बाद एक फिल्म के गाने की याद आने लगी हैं कि दीदी तेरा देवर दीवाना बालिका अपने दीदी के देवर को अपना दिल दे बैठी दोनों के बीच प्रेम उपजा और बालिका दीदी के देवर से मिलने अक्सर दीदी के घर पहुंच जाती थी मौका मिलने पर युवक भी बालिका के घर पहुंच जाता था दोनों के बीच प्रेम शारीरिक संबंध में बदल गए और पति-पत्नी की तरह रहने लगे लेकिन जब शादी की बात आई तो दीदी का देवर शादी करने से मुकर गया जिस पर मामला थाने पहुंचा पुलिस के दबाव में दीदी के देवर ने बालिका से शादी करने की बात स्वीकार तो कर ली लेकिन बाद में वह शादी करने से पलट गया जिस पर बालिका फिर पुलिस के पास पहुंची और दीदी के देवर पर आरोप लगाते हुए शादी कराने की बात कर रही है चर्चाओं पर जाए तो बालिका चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर के मजरा की रहने वाली है और उसके दीदी का देवर बिरौली गांव के जीत का पुरवा का रहने वाला बताया जाता है बालिका का आरोप है कि दीदी का देवर और उसका एक बहनोई ने शादी की बात करने पर 16 अक्टूबर को दिन में गाली गलौज मारपीट किया है और माचिस की तीली से जला दिया है इससे मेरे पैर में दाग बन गया है बालिका का कहना है कि दीदी का देवर उसकी बहन को भी धमकी दे रहा है कि यदि तूने बालिका से शादी कराई तो तेरा जीना मुहाल कर देंगे अब यह फिल्मी स्टाइल पर उपजे प्रेम में पुलिस दोनों को कैसे एक दांपत्य सूत्र में बांधने में सफल होती है यह तो भविष्य के गर्त में है
[18/10, 19:46] +91 99191 96696: *पुलिस चौकी के चार सिपाही डेंगू,टाइफाइड से पीड़त*
*स्वास्थ्य विभाग ने नही कराया थानों पुलिस चौकियो में दवाई का छिड़काव*
*कौशाम्बी।* जिले में तेज बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, तेज बुखार के चलते अब तक कई लोगो की मौत हो चुकी है वही कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।बारिश के बाद अब मच्छरों के चलते डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसी बीमारिया लोगो को बुखार से पीड़ित कर उन्हे अस्पताल में ले जा रही है।
कोखराज थाना क्षेत्र की शहजादपुर पुलिस चौकी के सिपाही भी अब बुखार की चपेट में आ गए है।पुलिस चौकी में तैनात आठ में से चार सिपाही इस समय तेज बुखार से पीड़ित हैं । जिसमें सिपाही गौरव कुमार को डेंगू हो गया है, वही आशुतोष प्रताप सिंह को टाईफाइड की पुष्टि हुई है और मो. मलिक और अरुण कुमार को भी बुखार है ।इस समय पुलिस चौकी में कुल आठ सिपाही की तैनाती है, जिसमें से चार बीमार चल रहे है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पुलिस थाना और पुलिस चौकी में एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव नही कराया गया है जिसके चलते जनता की सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी गंभीर बीमारी की चपेट में आने लगे है।
[18/10, 19:04] +91 99191 96696: *दीदी के देवर से पहले प्यार फिर संबंध अब शादी का दबाव*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक बालिका और उसके दीदी के देवर के बीच उपजे प्यार के बाद एक फिल्म के गाने की याद आने लगी हैं कि दीदी तेरा देवर दीवाना बालिका अपने दीदी के देवर को अपना दिल दे बैठी दोनों के बीच प्रेम उपजा और बालिका दीदी के देवर से मिलने अक्सर दीदी के घर पहुंच जाती थी मौका मिलने पर युवक भी बालिका के घर पहुंच जाता था दोनों के बीच प्रेम शारीरिक संबंध में बदल गए और पति-पत्नी की तरह रहने लगे लेकिन जब शादी की बात आई तो दीदी का देवर शादी करने से मुकर गया जिस पर मामला थाने पहुंचा पुलिस के दबाव में दीदी के देवर ने बालिका से शादी करने की बात स्वीकार तो कर ली लेकिन बाद में वह शादी करने से पलट गया जिस पर बालिका फिर पुलिस के पास पहुंची और दीदी के देवर पर आरोप लगाते हुए शादी कराने की बात कर रही है चर्चाओं पर जाए तो बालिका चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर के मजरा की रहने वाली है और उसके दीदी का देवर बिरौली गांव के जीत का पुरवा का रहने वाला बताया जाता है बालिका का आरोप है कि दीदी का देवर और उसका एक बहनोई ने शादी की बात करने पर 16 अक्टूबर को दिन में गाली गलौज मारपीट किया है और माचिस की तीली से जला दिया है इससे मेरे पैर में दाग बन गया है बालिका का कहना है कि दीदी का देवर उसकी बहन को भी धमकी दे रहा है कि यदि तूने बालिका से शादी कराई तो तेरा जीना मुहाल कर देंगे अब यह फिल्मी स्टाइल पर उपजे प्रेम में पुलिस दोनों को कैसे एक दांपत्य सूत्र में बांधने में सफल होती है यह तो भविष्य के गर्त में है
[18/10, 19:46] +91 99191 96696: *जनपद चित्रकूट में दीपावली प्रान्तीय मेला के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालुओं का आवागमन रहेगा प्रतिबन्धित*
*कौशाम्बी।* जिला मजिस्ट्रेट चित्रकूट अभिषेक आनन्द ने अवगत कराया है कि जनपद चित्रकूट में 22 अक्टूबर 2022 से 27 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले दीपावली प्रान्तीय मेला के दौरान जानमाल की सुरक्षा की दृष्टि से ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रद्धालुओं का आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगा जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि दीपावली मेला के अवसर पर जनपद चित्रकूट में श्री कामदगिरि की परिक्रमा, दीपदान व विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भ्रमण के लिए लगभग 20 से 25 लाख की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। विगत 03-04 माहों में अन्य जनपदों में ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से कई व्यक्तियों की मृत्यु व घायल होने की दुर्घटनायें घटित हुई हैं जिसके दृष्टिगत दीपावली प्रान्तीय मेला के दौरान जनपद चित्रकूट के अतिरिक्त बार्डर से सम्बन्धित अन्य जनपदों में भी बैरियर/चेकपोस्ट लगाकर ट्रॉली में बैठकर चलने वाले श्रद्धालुओं के ट्रेक्टर को रोकने के साथ ही साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से जनपद चित्रकूट में आवागमन प्रतिबन्धित रहेंगा
[18/10, 19:46] +91 99191 96696: *पुलिस चौकी के चार सिपाही डेंगू,टाइफाइड से पीड़त*
*स्वास्थ्य विभाग ने नही कराया थानों पुलिस चौकियो में दवाई का छिड़काव*
*कौशाम्बी।* जिले में तेज बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है, तेज बुखार के चलते अब तक कई लोगो की मौत हो चुकी है वही कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है।बारिश के बाद अब मच्छरों के चलते डेंगू,मलेरिया,टाइफाइड जैसी बीमारिया लोगो को बुखार से पीड़ित कर उन्हे अस्पताल में ले जा रही है।
कोखराज थाना क्षेत्र की शहजादपुर पुलिस चौकी के सिपाही भी अब बुखार की चपेट में आ गए है।पुलिस चौकी में तैनात आठ में से चार सिपाही इस समय तेज बुखार से पीड़ित हैं । जिसमें सिपाही गौरव कुमार को डेंगू हो गया है, वही आशुतोष प्रताप सिंह को टाईफाइड की पुष्टि हुई है और मो. मलिक और अरुण कुमार को भी बुखार है ।इस समय पुलिस चौकी में कुल आठ सिपाही की तैनाती है, जिसमें से चार बीमार चल रहे है।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पुलिस थाना और पुलिस चौकी में एंटी लार्वा दवाइयों का छिड़काव नही कराया गया है जिसके चलते जनता की सुरक्षा के लिए तैनात जवान भी गंभीर बीमारी की चपेट में आने लगे है।
[18/10, 21:10] +91 99191 96696: *लव मैरिज करने वाली विवाहिता की मिली कुएं में लाश*
*सराय अकिल कौशांबी* सराय अकिल थाना क्षेत्र के बंथरी गांव में एक महिला ने अपने मायके से भागकर युवक के साथ लव मैरिज किया था कुछ दिनों बाद महिला का पति से विवाद होने लगा और आए दिन महिला की पिटाई उसका पति किया करता था मंगलवार को महिला की लाश कुएं में मिली है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के बंथरी गांव निवासी मनोज कुमार के साथ तीन वर्ष पहले उमा देवी ने लव मैरिज किया था महिला उमा देवी अपने मायके से भाग कर मनोज के पास आई थी कुछ दिन तक तो ठीक ठाक चलता रहा लेकिन फिर विवाहिता के साथ आए दिन मारपीट शुरू हो गया इस बात की पुष्टि आस पड़ोस के लोग भी करते हैं मंगलवार को विवाहिता की लाश कुएं में मिली है चर्चाओ पर जाए तो उसके प्रेमी पति ने परिजनों के साथ मिलकर महिला की हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी है सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है खबर लिखे जाने तक अन्य जानकारी नहीं उपलब्ध हो सकी है

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*