September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17सितम्बर25*नवरात्रि पर्व को लेकर संदीपन घाट थाने के एक गेस्ट हाउस में सीओ अभिषेक ने की पीस कमेटी की बैठक*

कौशाम्बी17सितम्बर25*नवरात्रि पर्व को लेकर संदीपन घाट थाने के एक गेस्ट हाउस में सीओ अभिषेक ने की पीस कमेटी की बैठक*

कौशाम्बी17सितम्बर25*नवरात्रि पर्व को लेकर संदीपन घाट थाने के एक गेस्ट हाउस में सीओ अभिषेक ने की पीस कमेटी की बैठक*

*हर्रायपुर कौशांबी* आगामी नवरात्रि त्योहार को लेकर थाना संदीपन घाट थाना के एक गेस्ट हाउस में सीओ चायल अभिषेक सिंह ने क्षेत्र के लोगों के साथ बुधवार को मीटिंग की जिसमें नवरात्रि पर्व में कमेटी के लोगो तथा ग्राम प्रधान वा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई सीओ चायल ने कहा कि पंडालों में पूरी जिम्मेदारी के साथ सुरक्षात्मक तरीके से नवरात्रि का पर्व मनाए कोई भी लापरवाही न करें और पंडाल में अश्लील गाना व भोजपुरी गाना न बजाए जिससे हमारे माता बहनो का अपमान हो और यदि किसी को कुछ भी दिक्कत होती हैं तो थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र को तत्काल सूचना दे प्रतिमा स्थापित से लेकर विसर्जन तक कोई भी लापरवाही यदि करता है तो कार्यवाही होगी प्रतिमा विसर्जित के समय किसी भी तरह का विवाद न करें अराजकता करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी मौके थाना प्रभारी शशिकांत मिश्र व मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह जगरूप सिंह सहित इलाके के गणमान्य लोग ग्राम प्रधान मीटिंग में उपस्थित रहे।

Taza Khabar