September 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17मार्च*आबकारी ,पुलिस लस्त- ठेकेदार मस्त*

कौशाम्बी17मार्च*आबकारी ,पुलिस लस्त- ठेकेदार मस्त*

कौशाम्बी17मार्च*आबकारी ,पुलिस लस्त- ठेकेदार मस्त*

*भांग की दुकान से सरेआम बेंचा जा रहा है गांजा*

*कोतवाली पुलिस ,आबकारी विभाग के संरक्षण में खुलेआम बिकता है गांजा*

*कौशाम्बी* पुलिस और आबकारी विभाग की नाक के नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग अथसराय सरकारी भांग के ठेके से केवल गांजा बेचने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है वही सूत्रों की माने तो भांग की दुकान से नशीले गांजे को एक विशेष नाम से मोटे दाम पर बेंचा जा रहा है जिसका नशा स्मैक और कोकीन से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है इस नशे के नशेड़ियों को सुबह से शाम कभी भी देखा जा सकता है जिसे बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग खतरनाक नशे का शिकार हो रहे हैं।

योगी सरकार से लेकर पुलिस अधिकारी संगठित अपराध की जड़ तोड़ने पर लगे हुए है लेकिन हल्का पुलिस संगठित अपराध से अवैध वसूली के कारणों के चलते योगी सरकार और पुलिस अधिकारी अपने मंसूबे पर सफल होते नहीं दिख रहे हैं इससे बेखौफ तरीके से संगठित अपराध के धंधे में लिप्त लोग संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं जो शासन प्रशासन की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है सैनी कोतवाली के अथसराय चौराहे पर भांग की दुकान में कई वर्षों से बेखौफ तरीके से गांजा की बिक्री हो रही है और सब कुछ जानते हुए भी स्थानीय पुलिस और आबकारी अनजान बनने का ढोंग कर रही है।यह अपने करिन्दों से अवैध वसूली करवाकर मालामाल हो रहे हैं।

आबकारी विभाग ने ठेकेदारों को भांग का ठेका दिया है लेकिन भांग की जगह गांजा की खुलेआम बिक्री करवाई जा रही ।स्थानीय लोगो ने बताया कि इस दुकान के गांजा बिक्री का वीडियो फोटो भी कई बार वायरल हुआ वहीं यदि इसके गुप्त गोदाम में छापा मारा जाय तो बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होगा!लेकिन दबंग ठेकेदार की ऊंची पहुंच से आज तक कोई कार्रवाई नही हुई। आखिर वजह क्या है ?क्या मादक पदार्थ खुलेआम बेंचे जाएंगे ??

 

Taza Khabar