कौशाम्बी17मई24*विधवा को अपनी जमीन बनाने में व्यवधान डाल रहे दबंग*
*डीएम एसपी के आदेश के उल्लंघन में सिंधिया चौकी पुलिस को तनिक भी भय नहीं लग रहा है*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव में विधवा सुमेरा देवी पत्नी रघुराज सरोज अपनी आरजी काश्तकारी गाटा संख्या 190 की जमीन पर निर्माण नहीं कर पा रही है आसपास के दबंग उसकी जमीन पर कब्जा की नियत बनाए हैं जब महिला अपनी जमीन पर निर्माण शुरू करती है तो दबंग ब्यवधान डालने लगते हैं और तमाम तरह की बहने बाजी कर सिंघिया चौकी पुलिस के पास पहुंच जाते हैं तहरीर का बहाना मिलते ही सिंधिया चौकी पुलिस विधवा को अपनी जमीन पर निर्माण करने से रोक देती है जिससे विधवा परेशान है एक तरफ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि जमीन के मामले में राजस्व के सहयोग से ही पुलिस हस्तक्षेप करेगी लेकिन सिंधिया चौकी पुलिस है कि उसे डीएम एसपी के आदेश के उल्लंघन में तनिक भी भय नहीं लग रहा है महिला की जमीन राजस्व अभिलेखों में उसके नाम दर्ज है लेकिन उसके बाद दबंगों द्वारा मिली तहरीर के बाद महिला को चौकी पुलिस निर्माण नहीं करने देती है जबकि राजस्व के मामले में राजस्व कर्मियों के बिना पुलिस को हस्तक्षेप करने से अधिकारियों ने रोका है विधवा की जमीन पर निर्माण में व्यवधान का यह पहला मामला नहीं है बीते कई वर्षों से चौकी पुलिस के सहयोग से दबंग विधवा को अपनी जमीन पर निर्माण नहीं करने देते हैं एक तरफ जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश लगातार दे रहे हैं लोकसभा चुनाव शुरू होने के पहले थाना और तहसील दिवस का आयोजन कर जमीनी विवाद के मामलों को निस्तारण करने का लगातार अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया जाता रहा लेकिन विधवा महिला को थाना दिवस तहसील दिवस में भी न्याय नहीं मिल सका है जिससे बिगड़ती कानून व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।
More Stories
जोधपुर13अगस्त25*ब्रेकिंग ख़बर: 21 अगस्त को हमेशा के लिए थम जायेगे 108 एम्बुलेंस जीवन वाहिनी के पहिये!*
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………..*
कौशांबी13अगस्त25*विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा*