कौशाम्बी17फरवरी24*फोन पर कर रहा चालक बात ई रिक्शा पलटा कई यात्री घायल*
*किसी का टूटा पैर तो किसी को आई गंभीर चोट*
*पुलिस को जरिए फोन सूचना पर बोली अभी हम परीक्षा ड्यूटी पर तैनात हैं*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बा के नगर पालिका कार्यालय के सामने सवारीयो से भरा ई रिक्सा चालक फोन पर बात करते हुए भरवारी की ओर आ रहा था तभी बात करते करते ई रिक्सा पलट गया इस हादसे में कई सवारियां ई रिक्शा में दब गई और उन्हें चोटें आई हैं हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है ई रिक्शा पलटते ही रिक्शा में बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और तड़प रहे थे तभी घटना की जानकारी पुलिस चौकी के सिपाही दीपक सिंह को दी गई जानकारी होने के बाद भी उक्त सिपाही मौके पर नही पहुंचा उसके बाद भी उक्त सिपाही बोला कि मैं पुलिस परीक्षा डियूटी मे भवंस मेहता में लगा हुआ हू मै आने में असमर्थ हू इस बीच घटना में गंभीर रूप से घायल लोग तड़पते रहे लेकिन कोई पुलिस मौके पर नही पहुंचा
सब मिला कर किसी तरह वहा पर मौजूद लोगो ने घायल लोगो को निजी अस्पताल पहुंचाया तब तक कोई पुलिस नही पहुंची सब मिलाकर परीक्षा ड्यूटी के चलते किसी की घटना घटे किसी की जान जाय किसी को कोई मतलब नहीं उनका एक सूत्रीय कार्यक्रम परीक्षा ड्यूटी का मतलब परीक्षा ड्यूटी ही करना हैं lसबसे मजे दार बात तो यह हैं की जिस ई रिक्शा को जो व्यक्ति चला रहा था वह व्यक्ति खुद ही शरीर से विकलांग हैं l। आखिर किसके आदेश से अपनी जिंदगी तो संभाल नहीं पा रहा ऐसे में दूसरे की जिंदगी को दाव पर लगा कर कैसे ई रिक्शा में भर कर सवारी ले जा रहा है इसकी तो जांच होनी चाहिए हादसे में जिस संदीप नामक ब्यक्ति का पैर टूटा हैं उसने बताया की विकलांग चालक नशे की हालात मे ई रिक्शा चला रहा था l

More Stories
पूर्णिया बिहार 14 नवंबर 25*कस्बा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का जोरदार स्वागत
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*पूर्णिया सदर से विजय खेमका ने रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए,
पूर्णिया बिहार 15 नवंबर 25*जन सुराज को अपेक्षित वोट ना आने का मुख्य कारण लोगों के मन में राजद की वापसी का डर रहा : उदय सिंह