कौशाम्बी17नवम्बर24*कड़ी मशक्कत से रेस्क्यू किया गया जंगली जानवर,निकला लकड़बग्घा*
*अ झु वा कौशांबी* सैनी कोतवाली के पथरांवा चौकी क्षेत्र काजीपुर के पास शनिवार को विशालकाय घायल जंगली जानवर देख हड़कंप मच गया कोई शेर,कोई चिता बता रहा था लेकिन फारेस्ट विभाग और पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से जब जंगली जानवर का रेस्क्यू किया गया तो फारेस्ट रेंजर ने उसे ( लकड़बग्घा ) बताया है।
वन विभाग की टीम ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद जंगली जीव को कैद किया तो वह लकड़बग्घा निकला। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। कोरियों के मजरा पांच हजारी के ग्रामीण शनिवार सुबह खेतों की ओर गए तो देखा कि वहां पुलिया के भीतर एक धारीदार विशालकाय जानवर फंसा हुआ था। ग्रामीणों को उसकी शक्ल व गुर्राहट देखकर लगा कि वह शेर, चीता अथवा भेंड़िया है। इस अफवाह पर आसपास के ग्रामीण भी सहम गए। कोई भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। बच्चों-बुजुर्गों को घरों में कैद कर दिया गया। बाकी लोग दूर से जानवर को देखते रहे। इस बीच सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई। वन कर्मियों ने करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिया के अंदर धुंआ का जानवर को बेहोश किया। इसके बाद बेहोशी की हालत में जाल द्वारा उसे कैद कर लिया गया। वन विभाग के सिराथू क्षेत्र के रेंजर निखिलेश कुमार ने बताया कि लकड़बग्घा था। संभवत: उसे किसी दूसरे जंगली जानवर ने हमला करके घायल कर दिया गया था। पहले उसका इलाज कराया जाएगा। ठीक होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।इस दौरान फारेस्ट उपनिरीक्षक मनोज, पथरांवा चौकी पुलिस और ग्रामीणों का विशाल हुजूम मौजूद रहा हैं।

More Stories
पूर्णिया बिहार19जनवरी2026*तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क
कानपुर 19जनवरी 26*मंडलीय संस्कृति उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतियोगिता की कला दिखी
कानपुर नगर 19 जनवरी 26*85 रनों पर सिमटी गौरी वॉरियर्स क्रिकेट टीम ग्रामीण प्रेस क्लब टीम की जीत