August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17नवम्बर23*घर में अकेले मौजूद सीओ मिश्र की जलकर मौत*

कौशाम्बी17नवम्बर23*घर में अकेले मौजूद सीओ मिश्र की जलकर मौत*

कौशाम्बी17नवम्बर23*घर में अकेले मौजूद सीओ मिश्र की जलकर मौत*

*जिस कमरे में मौजूद थे सीओ मिश्र उस कमरे से लगी आग ने तीन मंजिला मकान को अपने आगोश में लिया कार बुलेट स्कूटी समेत तमाम सामान जलकर खाक*

*कौशाम्बी।* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जनपद मुख्यालय मंझनपुर में जिलाधिकारी आवास के सामने जल निगम कार्यालय को जाने वाली सड़क पर शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े ग्यारह बजे तीन मंजिला मकान में आग लगने से एक व्यक्ति की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है आग कैसे लगी है यह रहस्य बरकरार है शुक्रवार को दोपहर के वक्त घर से आग की तेज लपटे देखकर ग्रामीणों के मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक का बेटा जनपद कचहरी में अधिवक्ता है और मूल रूप से वह मोहब्बतपुर पैसा थाना के मोंगरी कड़ा के रहने वाले हैं अग्निकांड की इस घटना में घर के बरामदे में खड़ी कार बुलेट स्कूटी वा घर का तमाम समान जलकर खाक हो गया।

घटनाक्रम के मुताबिक मोहब्बत पुर पैसा थाना क्षेत्र के मोगरी कड़ा के रहने वाले शिवप्रसाद मिश्र उर्फ सीओ मिश्रा ने मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के जिला अधिकारी आवास के सामने जाने वाली सड़क में जल निगम कार्यालय के पास बंबुरा में एक तीन मंजिला मकान का निर्माण कराया था इस मकान में कई किराएदार रहते हैं और मकान में इस समय फर्निशिंग का काम भी चल रहा है लेकिन शुक्रवार को किराएदार भी मकान में मौजूद नहीं थे और फर्निशिंग का काम भी बंद था बेटा उनका जिला कचहरी चला गया था शुक्रवार 17 नवम्बर की दोपहर वह घर पर अकेले मौजूद थे अचानक मकान से तेज लपटे उठने लगी आग की तेज लपटे देखकर मौके पर हड़कम्प मच गया और तमाम लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई और उनके बेटे को भी मामले की सूचना लोगों ने दी आनन फानन में मौके पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे घर में आग लगने की जानकारी मिलते ही उनका बेटा भी मौके में पहुंच गया फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग अंदर पहुंचे तो देख कि गृहस्वामी शिव प्रसाद मिश्रा उर्फ सीओ मिश्रा गंभीर रूप से झुलस गए हैं गंभीर झुलसे सीओ मिश्रा को पुलिस वाले अस्पताल लेकर भागे लेकिन चिकित्सक ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है इस अग्निकांड में घर के बरामदे में खड़ी एक कार,एक बुलेट और स्कूटी समेत तमाम समान भी जलकर खाक हो गया घर में रखे तमाम सामान भी इस घटना में जलकर खाक हो गए है आग की विकरालता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नीचे के मंजिल में लगी आग देखते देखते तीसरी मंजिल तक पहुंच गई एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक तीन मंजिल के मकान में आग लगने की घटना हुई है,आग से जलकर एक ब्यक्ति की मौत भी हो गई है जबकि एक कार,बुलेट और स्कूटी भी जल गई है,मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जायेगी।

*घटना के वक्त नहीं मौजूद थे किराएदार*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिस मकान में शुक्रवार के आग लगी है उस मकान में कई किराएदार रहते थे लेकिन घटना के दिन किराएदार मौके में मौजूद नहीं थे मकान में फर्निशिंग का काम चल रहा था लेकिन कारीगर और मजदूर भी घटना के दिन काम पर मौजूद नहीं थे जिससे शिवप्रसाद मिश्र घटना के वक्त घर पर अकेले थे आग कैसे लगी है यह रहस्य बरकरार है और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं है।

*सीसीटीवी कैमरे खोल सकते हैं राज*

*कौशांबी* मंझनपुर मुख्यालय के बबुरा में सीओ मिश्रा की जलकर मौत के मामले में जिला अधिकारी आवास से लेकर मृतक के आवास तक में लगभग चार सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं इन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जाए तो घटना के रहस्य से पर्दा उठ सकता है।

*करोड़ों के लेनदेन का था विवाद*

*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के बबुरा में सीओ मिश्रा का मंझनपुर के प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों के लेनदेन का विवाद था कई लोगों के साथ मिलकर उन्होंने जनपद मुख्यालय में प्रॉपर्टी का बड़ा व्यवसाय फैलाया था लेकिन लेनदेन को लेकर विवाद होने लगा था पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है सीओ मिश्रा की शुक्रवार को उनके आवास पर जलकर मौत हो गई है मौत के बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं घटना और दुर्घटना की लोगों के बीच चर्चाएं हो रही है कहीं साजिश के तहत उन्हें मौत के घाट तो नहीं उतरा गया है जिससे लेनदेन का मामला ठन्डे बस्ते में चला जाए सीओ की मौत के बाद किसको लाभ हो रहा है बड़ी चर्चा का विषय है।

Taza Khabar