[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *सोनभद्र – दुद्धी भाजपा विधायक को रेप के मामले में सजा*
विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की सजा
सोनभद्र की MP/MLA कोर्ट ने सजा सुनाई
2014 रेप केस मामले में BJP विधायक को सजा
रामदुलार गोंड पर 10 लाख रुपए का जुर्माना
दुद्धी सीट से BJP से विधायक रामदुलार गोंड.
[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *इलाहाबाद के बहुचर्चित अधिवक्ता नबी अहमद हत्याकांड में दोषी दरोगा शैलेंद्र सिंह 8 साल बाद हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जिला कारागार रायबरेली से हुए रिहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व न्यायपालिका पर जताया भरोसा।*।
[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *अलीगढ़ : दरोगा की गोली से महिला की हुई मौत का मामला*
आरोपी दारोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरोगा की गोली से इशरत निगार की हुई मौत
8 दिसंबर को शहर के थाना कोतवाली में पहुंची थी इशरत निगार
महिला पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अपने बेटे के साथ पहुंची थी
दरोगा मनोज शर्मा की सरकारी पिस्टल से गोली लग गई
गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था
घटना के 5 दिन बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *पीएम मोदी का काशी दौरा: सुरक्षा की 26 आईपीएस संभालेंगे कमान,रखी जाएगी हर तरफ सीसीटीवी कैमरे से नजर*
वाराणसी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17 व 18 दिसंबर के दो दिवसीय दौरे पर आध्यात्मिक नगरी काशी आ रहे हैं।पीएम के दौरे के दौरान एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल के नेतृत्व में 26 आईपीएस सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। बरेका स्थित गेस्ट हाउस और पीएम के जनसभा स्थल से लगायत सभी कार्यक्रम स्थल एसपीजी के अफसरों ने अपनी निगरानी में ले लिया है। पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ एसपीजी ने एडवांस सिक्योरिटी लायजनिंग (एएसएल) बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और पीएम की आवाजाही से संबंधित रूट का खाका खींचा।
पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर एडीजी जोन, डीआईजी रेंज और पुलिस आयुक्त के अलावा एक डीआईजी और 22 आईपीएस बाहर से आएंगे। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए 17 एडिशनल एसपी, 58 सीओ, 60 इंस्पेक्टर, 497 सब इंस्पेक्टर, 2200 कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल, 250 होमगार्ड और 10 कंपनी पीएसी और पांच कंपनी सीएपीएफ के जवान शनिवार को काशी पहुंच जाएंगे।
पीएम मोदी के सभी कार्यक्रम स्थल सीसी कैमरे से लैस रहेंगे। आतंकवाद निरोधक दस्ते के कमांडो के साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन कर्मी भी सभी कार्यक्रम स्थल पर तैनात रहेंगे। पीएम की आवाजाही से संबंधित रूट और कार्यक्रम स्थलों के समीप रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाएगी।
नमो घाट पर पीएम मोदी के मौजूद रहने के दौरान राजघाट स्थित मालवीय पुल से वाहन नहीं गुजरेंगे और फोर्स तैनात रहेगी। इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी नहीं होगा। रविवार की दोपहर से गंगा में नाव की बैरिकेडिंग की जाएगी। राजघाट और आदिकेशव घाट पर गंगा में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की नावें इस तरह से खड़ी की जाएंगी कि पीएम के नमो घाट पर मौजूद रहने के दौरान आमजन की नाव उस ओर न जा सकें।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात होने वाली फोर्स को पुलिस अफसरों ने शनिवार सुबह पुलिस लाइंस में ब्रीफ कर ड्यूटी के बारे में बताया। इसके साथ ही पीएम की डमी फ्लीट का ग्रैंड रिहर्सल और सेना के हेलिकॉप्टर का टच एंड गो का रिहर्सल किया गया।
[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *कल काशी की गलियों में घूमेंगे PM मोदी:*
19 हजार करोड़ की सौगात देंगे; काशी-तमिल संगमम में शामिल होंगे; मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे
~~~~~~~~~~~~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 43वें दौरे पर कल यानी 17 दिसंबर को काशी आ रहे हैं। 25 घंटे काशी में रहने के दौरान PM मोदी काशी समेत पूर्वांचल को सौगात देंगे। काशी में 19 हजार 155 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें 12578.91 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। जबकि 6575.61 करोड़ के 14 प्रोजेक्ट का शुभारंभ होगा।
वाराणसी से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही काशी को कन्याकुमारी से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेन चलवाएंगे। सड़क व पुल, स्वास्थ्य व शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी व नगर विकास, रेलवे, एयरपोर्ट, बिजली और पेट्रोलियम ऑयल की सुविधाओं के विस्तार से आमजन को सशक्त भी करेंगे। प्रधानमंत्री चित्रकूट में 4000 करोड़ रुपए से 800 मेगावाट के सोलर पार्क का भी शुभारंभ करेंगे।
*काशी से करेंगे चुनाव का शंखनाद*
पीएम लोकसभा चुनाव-2024 के चुनावी आगाज के लिए काशी से मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। 43वें दौरे पर पीएम मोदी स्वर्वेद मंदिर, नमोघाट, कटिंग मेमोरियल और बरकी जनसभा समेत चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम सबसे ज्यादा समय काशी तमिल संगमम को देंगे, जहां दो घंटे से अधिक समय गुजारेंगे। कार्यक्रम के बाद पीएम ने एक घंटे को रिजर्व रखा है, माना जा रहा है कि इसी समय में पीएम काशी की गलियों का भ्रमण करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र काशी में 25 घंटे बिताएंगे। इसमें रेलवे की चार परियोजनाएं, एक रेलवे स्टेशन और फुलवरिया फोरलेन समेत लगभग 39 करोड़ से तैयार 20 सड़कें शामिल हैं। रेलवे की गाजीपुर बलिया रेल लाइन दोहरीकरण, न्यू भाऊपुर फ्रेट कॉरिडोर, जौनपुर सिटी कार्ड लाइन, पीडब्ल्यूडी की कई सड़कें भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अब तक दो दिवसीय काशी प्रवास के संभावित प्रोटोकॉल में चार कार्यक्रमों का जिक्र है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को कुछ अन्य आयोजनों की तैयारी रखने के लिए भी अलर्ट किया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2014 में पीएम मोदी वाराणसी से सांसद बने थे। इसके बाद से उनका काशी से ऐसा नाता जोड़ा कि प्रधानमंत्री रहते 9 साल में 42 बार यहां आ चुके हैं। अब वाराणसी में उनका 43वां दौरा 17-18 दिसंबर को तय हो गया है।
[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *काशी आगमन पर होगा पीएम का भव्य स्वागत*
पीएम 17 दिसंबर को दोपहर तीन बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों, भाजपा कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। सड़क मार्ग से 3.30 बजे नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
शाम 5.15 बजे नमोघाट के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 5.30 बजे से नमोघाट पर आयोजित काशी-तमिल संगमम के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे। प्रधानमंत्री यहां करीब एक घंटे रहेंगे। इसके बाद नौका विहार कर गंगा आरती देखने भी जा सकते हैं। यहां से पीएम बरेका गेस्ट आएंगे। माना जा रहा है कि पीएम रात में शहर में घूमकर कुछ परियोजनाओं का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
*काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ करेंगे पीएम*
वाराणसी में काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ 17 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी समेत यूपी और तमिलनाडु के कई कैबिनेट और राज्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री विधायक और सांसद भी शामिल होंगे।
काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दक्षिण और उत्तर भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है। PM का काशी दौरा इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। काशी तमिल संगमम में बड़ी संख्या में दक्षिण के लोग पहुंचेंगे। इसके जरिए मोदी मोदी अपनी बात दक्षिण के लोगों तक आसानी से पहुंचाएंगे।
*20 सालों में तैयार स्वर्वेद मंदिर का करेंगे लोकार्पण*
प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसका लोकार्पण करके लोगों से संवाद करेंगे। इस दौरान 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा। इसमें मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शिरकत करेंगे।
*जनसभा में खोलेंगे परियोजनाओं का पिटारा*
18 दिसंबर को सुबह 10.45 बजे बरेका गेस्ट हाउस से हेलिकॉप्टर ने उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर जाएंगे। यहां पर मंदिर में धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री देश के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद महामंदिर का 11.30 बजे लोकार्पण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर एक बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण में हिस्सा लेने सेवापुरी ब्लॉक के बरकी जाएंगे। 382 किमी रेल रूट पर मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा काशी सांसद ग्राम प्रतियोगिता का भी शुभारंभ करेंगे, जिसके मेधावियों को जनवरी में पुरस्कृत करेंगे।
करीब घंटे भर के कार्यक्रम के बाद वह दोपहर 2 बजे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।
[17/12, 7:40 am] +91 99560 44608: *सीएम योगी का फरमान,सर्द रातों में कोई भी खुले में न सोने पाए,सम्मानपूर्वक रैन बसेरे तक पहुंचा दें*
गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ शीतकाल में जरूरी नागरिक सुविधाओं की स्थिति और खिचड़ी मेला की तैयारियों की समीक्षा की।सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सर्द रातों में कोई भी खुले आसमान तले न सोने पाए,जो भी सड़क किनारे खुले में सोता मिले उसे रैन बसेरों में लाया जाए। रैन बसेरों में ठहरने के बेहतरीन इंतजाम होने चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि मकर सक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले ऐतिहासिक खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी उनकी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों में व्यवस्थित किया जाए।किसी के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है तो उसे भोजन भी उपलब्ध कराया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि रात में पुलिस पैट्रोलिंग बहुत जरूरी है। पैट्रोलिंग के दौरान यदि कोई व्यक्ति खुले में सोते मिले तो पुलिसकर्मी उसे सम्मानपूर्वक निकटतम रैन बसेरे तक पहुंचा दें। खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत प्राथमिकता होनी चाहिए। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा।
सीएम योगी ने कहा कि कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद सड़कों पर ठिठुरता न दिखाई दे।उनके ठहरने की सम्मानजनक व्यवस्था कराई जाए।सीएम ने कहा कि सड़कों पर यदि कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त हो तो उसे मानसिक मंदित आश्रय स्थलों पर भेजा जाए। यदि कोई व्यक्ति रात में बार-बार सड़क किनारे पाया जा रहा है तो उसके बारे में गहन जांच भी जरूरी है। जांच में उसकी गतिविधि या संलिप्तता असामाजिक कार्यों में मिले तो प्रभावी कार्रवाई भी की जाए। सीएम ने सर्द मौसम और खिचड़ी मेले के दौरान हर जगह पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*