July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17दिसम्बर23*मृत्यु भोज समाज में फैली बीमारी है, इसे रोकना होगा-- आर के वर्मा*

कौशाम्बी17दिसम्बर23*मृत्यु भोज समाज में फैली बीमारी है, इसे रोकना होगा– आर के वर्मा*

कौशाम्बी17दिसम्बर23*मृत्यु भोज समाज में फैली बीमारी है, इसे रोकना होगा– आर के वर्मा*

*सिराथू के खोजवापुर में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में रानीगंज सपा विधायक ने कही बात*

*श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर गरीबों को कंबल और बच्चों की वितरित हुई स्टेशनरी*

*कौशाम्बी।**सिराथू तहसील के खोजवापुर स्थित चौधरी चरण सिंह जूनियर हाईस्कूल में शंकर लाल पटेल की स्मृति में उनके पुत्र थानेश्वर सिंह ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में आए प्रतापगढ़ के रानीगंज से सपा विधायक आर के वर्मा ने कहा कि मृत्युभोज करना समाज में एक फैली बीमारी के रूप में है। इसे समाप्त करने का उन्होंने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मृत्यभोज निषेध अधिनियम 1960 के अंतर्गत भारत सरकार इसे करने वाले को एक वर्ष की सजा और एक लाख तक जुर्माना लगा सकती है। इन परिस्थितियों में मृत्यभोज समाप्त कर उसके स्थान पर गरीबों, बच्चों और समाज के लोगों को उठाने का काम करना चाहिए। इस कार्यक्रम के संयोजक थानेश्वर सिंह ने पिता की मृत्यु के पश्चात 100 बुजुर्गो व विधवाओं को ठंड से बचने के लिए कंबल और 200 स्कूली बच्चों को पेन, पेंसिल, रबर, कटर, कापी आदि स्टेशनरी के रूप में वितरण करवाया। इस मौके पर चंदीलाल पटेल, गौरीलाल, बासदेव, टीकम सिंह, विक्रांत सिंह, दिलीप सिंह, रामकिशोर, हरीश चंद्र, आर एस पटेल, अरुण कुमार, अतुल कुमार, देवेंद्र सिंह पटेल, नवनीत यादव व निरंजन लाल सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.