October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17दिसम्बर*सीओ के साथ कोतवाल ने किया पैदल भ्रमण*

कौशाम्बी17दिसम्बर*सीओ के साथ कोतवाल ने किया पैदल भ्रमण*

कौशाम्बी17दिसम्बर*सीओ के साथ कोतवाल ने किया पैदल भ्रमण*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर की सड़कों में पैदल भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी लेने के लिए क्षेत्राधिकारी मंझनपुर के साथ प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर अतिरिक्त निरीक्षक मंझनपुर उपनिरीक्षक भारी पुलिस फोर्स के साथ मंझनपुर कस्बे की सड़कों में पैदल किया पैदल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की संदिग्ध वाहनों और वस्तुओं की पुलिस टीम ने चेकिंग की तथा दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट और तीन सवारी के यात्रा कर रहे लोगों को हिदायत देते हुए चालान किया चार पहिया वाहन की भी पुलिस टीम ने जांच की और इस दौरान सीट बेल्ट ना लगाने वाले चार पहिया वाहन चालकों का पुलिस टीम ने चालान किया और हिदायत दिया कि वह कानून नियम का पालन कर वाहन चलाएं पैदल भ्रमण के दौरान क्षेत्राधिकारी और कोतवाल ने कस्बे क्षेत्र के व्यक्तियों से बातचीत कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और उन्हें सुरक्षा का अहसास कराया

Taza Khabar