July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी17जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[17/06, 6:52 pm] +91 98391 01290: *अधूरे शौचालय पर निकल गया नगर पालिका से बजट*

*कौशांबी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के प्राइवेट बस स्टैंड वन विभाग के पास में यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मूत्रालय और शौचालय का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया है प्राइवेट बस स्टैंड में बनाए गए शौचालय में अभी तक पानी की टंकी नहीं लगाई गई है शौचालय सीट नहीं लगाई गई समरसेबल पंप नहीं चालू हो सका है पूरा शौचालय अव्यवस्था का शिकार है जिससे शौचालय यात्रियों को उपयोग में नहीं आ सका केवल दीवाल खड़ी करके रंग रोगन कर सरकारी खजाने से लाखो का बजट निकाल लिया गया है वर्षो पूर्व बनाई गई शौचालय की योजना अधूरी रह गई जिससे यात्रियों को मलमूत्र त्याग करने में दिक्कतें होती है लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका मंझनपुर के अधिकारी प्राइवेट बस स्टैंड के शौचालय की व्यवस्था पूरी कर शौचालय मूत्रालय उपयोग लायक नहीं कर सके हैं इस तरह की योजना का क्या मतलब जिसका उपयोग न किया जा सके प्राइवेट बस स्टैंड पर मूत्रालय और शौचालय के उपयोग के लिए यात्री परेशान है महिला यात्रियों को अधिक दिक्कतें होती हैं आखिर ऐसी योजना बनाने का क्या मतलब है जिसमें बजट निकल जाए और योजना का लाभ आम जनता को ना मिल सके

[17/06, 6:52 pm] +91 98391 01290: *घटिया निर्माण के चलते 2 महीने में ही टूटने लगी सीसी रोड*

*कौशाम्बी* जिले में कितना गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य होता है जिसको देखना है तो नगर पालिका मंझनपुर के भेलखा आयुर्वेदिक अस्पताल को जाने वाली सीसी रोड का हाल देखकर के पता लगाया जा सकता है लेकिन अधिकारी मीटिंग में केवल निर्देश और भाषण तक सीमित रह गए हैं निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है दो महीने पहले सीसी रोड का निर्माण कराया गया निर्माण में लाखों रुपए का भुगतान कर दिया गया लेकिन सीसी रोड बनते ही टूटने लगी है सड़क के दोनों किनारे टूट कर धंस गई है अभी बरसात भी नहीं हुई है सीसी रोड टूट जाने से लोगों को फिर आवागमन में दिक्कत होगी इतना ही नहीं सीसी रोड के किनारे पटरी की जमीन को ठेकेदार द्वारा समतल नहीं किया गया है जिससे सड़क के नीचे वाहन को उतारना मुश्किल होता है और सड़क के नीचे वाहन उतार दिया जाए तो दुर्घटना होगी घटिया सीसी रोड बनाए जाने के बाद भी ठेकेदार को नगर पालिका ने भुगतान कर दिया है जांच करने वाले कमीशन खा गए हैं आखिर कब तक योगी सरकार में भ्रष्टाचार मुक्त की बात करने के बाद भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जाता रहेगा

[17/06, 6:52 pm] +91 98391 01290: *कोडर में बिजली कटौती से मचा हाहाकार*

*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर से सटे कोडर गांव में रविवार की रात से बिजली कटौती के चलते आम जनता में हाहाकार मच गया है बिजली कटौती से लोगों को पानी की भी समस्या आ गई है जेट पंप और समरसेबल नहीं चल सके हैं गर्मी में लोग बेहाल हो गए है सोमवार की शाम तक गांव की बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है जिससे लोगों के सामने परेशानी दिखाई पड़ रही है प्रदेश के विद्युत मंत्री लगातार विद्युत अधिकारियों की तारीफ कर रहे है विद्युत मंत्री को भी गांव की जनता की समस्या का अंदाजा नहीं है या फिर वह विद्युत अधिकारियों का हौसला बुलंद करके आम जनता को परेशान करना चाहते हैं योगी सरकार को विद्युत मंत्री के इस बयान को ध्यान देना होगा कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली मिल रही है जबकि विद्युत मंत्री का बयान पूरी तरह से झूठ है वह केवल अधिकारियों के बातों का समर्थन कर रहे है और विधुत अधिकारी आम जनता को परेशान कर रहे हैं आखिर विद्युत मंत्री के बयान के पीछे क्या राज है

[17/06, 7:14 pm] +91 96216 39625: *दरहा गांव के तलाब मे बूंद भर नही भराया गया पानी*

*डीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे ग्राम प्रधान दरहा एवं सचिव की शिकायत*

*कौशांबी।**तालाब में पानी भरवाने का डीएम का आदेश दरहा गांव में हवा हवाई साबित हो रहा है। कुछ दिन पहले सभी ग्राम सचिवों एवं प्रधान को भीषण गर्मी के कारण सूख गए तालाबों में पानी भरवाने का आदेश डीएम द्वारा दिया गया था, लेकिन नेवादा ब्लाक के दरहा गांव में सूखे पड़े तालाबों में पानी नहीं भराया गया जिससे पशु – पक्षी सहित तमाम प्रकार के जीव जंतु प्यास से व्याकुल होकर पानी की तलाश में इधर – उधर भटकते हुए दिखाई देते हैं और पानी ना मिलने के कारण दम भी तोड़ देते हैं। भारी गर्मी को देखते हुए सभी गाँव के तालाबों मे पशुओं को पीने व नहाने के लिए पानी भराए जाने के लिए शासन से बजट भी मुहैया कराया गया है इसके बावजूद दरहा गांव के तालाब में बूंद भर पानी नही भराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव से पानी भराने के लिए बात किया तो सचिव ने यह कहकर बात को टाल दिया कि अभी बजट नही आया है बजट आ जाने के बाद देखा जाएगा। इसके बाद नेवादा खंड विकास अधिकारी से ग्रामीणों ने कहा फिर भी तालाबों में पानी नही भरा गया। कई जगह शिकायत के बावजूद तालाबों में पानी नही भरा गया इसलिए तहसील दिवस मे संबंधित अधिकारियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.