कौशाम्बी17जून*सुरक्षा को लेकर भरवारी चौकी प्रभारी ने किया पैदल गस्त, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना कोखराज के भरवारी चौकी इंचार्ज अभिलाष तिवारी ने छेत्र में पैदल गश्त कर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान चौकी इंचार्ज ने कि छेत्र के लोगो से अपील की- की आपस में प्रेम, सौह्रर्द बनाए रखे। चौकी प्रभारी द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि छेत्र में असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि आपके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो पुलिस को अवगत कराएं जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित ना होने पाए।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
*रिपोर्ट-अमित तिवारी 8484903315*

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी