कौशाम्बी17अप्रैल24*स्टेरिंग जाम होने से पलटी कार पूर्व प्रधान गंभीर घायल*
*अझुवा कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार की स्टेयरिंग अचानक जाम हो जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 20 फीट नीचे खाई में गिर गई,खाई में गिरने से कार के परखच्चे उड़ गए,खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने कार सवार को बाहर निकाला और इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा,जिससे कार सवार की जान बच गई। सूचना मिलने के बाद परिवार और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए हैं एम्बुलेंस कर्मचारियों ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए घायल व्यक्ति का नकदी मोबाइल एवं पर्स परिजनों को वापस दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक फतेहपुर जनपद के खखरेरु थाना क्षेत्र के अंजना कबीर के रहने वाले पूर्व प्रधान शब्बीर अहमद पुत्र मेराज अहमद किसी की मिट्टी में शामिल होकर वापस फतेहपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरियों गांव के नहर के पास पहुँचे तभी अचानक उनकी कार की स्टेयरिंग जाम हो गई,जिससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगभग 20 फीट गहरे खाई में चली गई,हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कर सवार शब्बीर अहमद गंभीर घायल हो गए वही खेतो में काम कर रहे ग्रामीणों ने तत्काल कार सवार को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और घायल को इलाज के लिए सीएचसी कड़ा भेज दिया हालत गंभीर होने के चलते सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें