कौशाम्बी17अप्रैल24*पूर्व मंत्री स्वर्गीय छोटेलाल यादव की मनाई गई पुण्यतिथि*
*अजय सोनी ने कहा कि पूर्व मंत्री आदरणीय बाबू जी गांव, किसान, नवजवान के नेता थे*
*कौशाम्बी* सिराथू ब्लॉक के ग्राम बाले का पुरवा मजरा अफजलपुरवारी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री स्व. छोटेलाल यादव (बाबू जी) की पुण्यतिथि बुधवार 17 अप्रैल को मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके किए गए कार्यों को याद किया गया।
बुधवार 14 अप्रैल को सिराथू ब्लॉक के ग्राम बाले का पुरवा मजरा अफजलपुरवारी निवासी पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री स्वर्गीय छोटे लाल यादव की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया इस अवसर पर अजय सोनी ने उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि बाबू जी गांव, किसान, नवजवान के नेता थे। उन्होंने आजीवन लोगों की सेवा की। साथ ही किसानो के लिए बहुत कार्य किया। उनके कार्यकाल में नहरो में पानी लबालब रहता था। उन्होंने सिराथू में रेल रोको आंदोलन की अगुवाई की थी। वो सदैव लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इस अवसर पर मुन्ना लाल यादव, ब्रजेश यादव, अरविंद मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर