कौशाम्बी17अप्रैल22*बहन के घर आई बालिका की गला घोटकर हत्या*
*नींबू के बाग में मिली बालिका की लाश*
*कौशाम्बी* करारी थाना क्षेत्र की एक बालिका चरवा थाना क्षेत्र में अपने बहन के ससुराल गई थी जहां बालिका की लाश नींबू के बाग में मिली है प्रथम दृष्टया देखने पर प्रतीत होता है कि बालिका की गला घोटकर हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है बाग में बालिका के शव की जानकारी जंगल में आग की तरह आसपास क्षेत्र में पहुंच गयी सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों समेत पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है काफी प्रयास के बाद बालिका की शिनाख्त हो सकी है
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के अडाहड़ा गांव निवासी केदारनाथ यादव की एक पुत्री की शादी चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव के माजरा नया तालाब मैं हुई थी केदारनाथ यादव की पुत्री अतिमा उर्फ ननकी उम्र लगभग 21 वर्ष अपनी बहन के ससुराल नया तालाब गई थी लेकिन रहस्यमय परिस्थितियों में अंतिमा बहन की ससुराल से गायब हो गई रविवार को नींबू की बाग की झाड़ियों में बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई हत्या कर शव ठिकाने लगाए जाने की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त करना शुरू कर दिया
चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला सहबाजी गांव के पास एक नींबू की बाग में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने बालिका का शव देखा तो पुलिस को सूचना दी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी घटनास्थल पर एएसपी समर बहादुर सिंह और सीओ चायल श्यामकांत के साथ पहुची फोरेंसिक टीम शव के आसपास से नमूना एकत्रित कर जांच में जुट गई है, एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि बालिका का शव मिला है बालिका की हत्या की गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*