कौशाम्बी17अगस्त21*प्रथम महिला शहीद ‘वीरांगना’ रानी अवंतीबाई लोधी जयंती मंझनपुर के गौरा गुलाटी धर्म कांटा के पास बड़े धूमधाम से मनाया गया*
*16 अगस्त 2021 को*
*कौशांबी।* जनपद में महेश कुमार लोधी की अध्यक्षता में मंडल अध्यक्ष भाजपा मंझनपुर समाजसेवी रहें उन्होंने मुख अतिथि भूल्लन सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि हीरालाल लोधी, ,लालता प्रसाद लोधी, ,ऊधोश्याम लोधी, के द्वारा बताये कि लोधी समाज के सम्मान में नगर मंझनपुर एवं सिराथू विधानसभा के लिए जो दल टिकट देने का कार्य करेगा उसी दल में हमारा पूरा लोधी समाज रहेगा। हमारे समाज में जन्मे अवंती बाई लोधी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद ‘वीरांगना’ रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुवे उन्होंने कहा साहस शौर्य की प्रतिमूर्ति, अंग्रेज़ी हुकूमत के ख़िलाफ 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली महान वीरांगना, अमर बलिदानी रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर शत् शत् नमन् करते हुवे आज भी भारत की पवित्र भूमि ऐसे वीर-वीरांगनाओं की कहानियों से भरी पड़ी है जिन्होंने 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के आजाद होने तक भिन्न-भिन्न रूप में अपना अहम-योगदान-दिया-है,लेकिन भारतीय इतिहासकारों ने हमेशा से उन्हें नजरअंदाज किया है।
देश में सरकारों या प्रमुख सामाजिक संगठनों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े हुए लोगों के जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं वो सिर्फ और सिर्फ कुछ प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के ही होते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं जिनके अहम योगदान को न तो सरकारें याद करती हैं, न ही समाज याद करता है, लेकिन उनका योगदान भी देश के अग्रणी श्रेणी में गिने जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से कम नहीं है।
अपने समाज को एकजुट रहने का संदेश देते हुवे महेश कुमार लोधी ने कहा अपने बच्चो को अपने महापुरुषो के बारे जागरूक करें जिससे हमारे बच्चे अपने महापुरुषों को जान सके मंडल अध्यक्ष भाजपा महेश कुमार लोधी ने कहा कि हमारा समाज शिक्षा में पीछे हो रहा है उन्होंने कहा कि जिसका समाज शिक्षा में पीछे है वो समाज सदैव पीछे रहता है।
*भाजपा जिला पंचायत के प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर जिकी उपस्थिति हुए जिनके द्वारा मंझनपुर मुख्यालय में वीरांगना अवन्ती बाई लोधी जी की विशाल प्रतिमा लगाने की घोषणा किया गया।*
आपको बता दें कि इस समारोह के लोधी समाज के संचालक गुलाब सिंह लोधी, एवं ,संतोष कुमार लोधी, (बृजेश कुमार लोधी पूर्व प्रधान मडूकी), (रामयश लोधी पूर्व प्रधान बंधवारजवर), शिवबली लोधी, मौला सिंह लोधी, ,विनोद लोधी, सहित हजारों की तादाद में लोधी समाज के कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी25* GMCH के डॉक्टर ने बचाई 4 वर्षीय बच्चे की जान
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* *वरिष्ठ पत्रकार स्व.कमल आनंद जी की जयंती मनाई गई*
पूर्णिया बिहार15जनवरी25*बंदोबस्ती कार्यक्रम के दौरान रैयतों से अवैध वसूली, कसबा थाना में प्राथमिक की दर्ज।