August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी17अक्टूबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[17/10, 6:54 pm] +91 96485 18828: *रास्ता बंद कर अकेली महिला को आए दिन दबंग देते है धमकी*

*संख्या बल में भारी दबंग अकेली महिला पर आए दिल कर रहे जुल्म ज्यादती*

*जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो मिशन शक्ति की पुलिस न्याय करने के लिए सामने नहीं दिखाई पड़ती*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव में आम रास्ते को बंद कर दबंग मनमानी पर उतारू है जिससे अकेली महिला के आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है कई बार मामले की शिकायत थाना और पुलिस चौकी में महिला ने की लेकिन न्याय नहीं मिल सका महिला बच्चों के साथ घर में अकेले रहती है पति रोजगार के चक्कर में दिल्ली में है महिला से झगड़ा की जानकारी मिलते ही कुछ दिन पहले वह गांव लौट आया है इसी बीच उसके पिता बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई जिससे उसे कुछ दिनों से गांव में रहना पड़ा है जबकि महिला के साथ झगड़ा लड़ाई करने वाले दबंग संख्या बल में भारी है जिससे आए दिन अकेली महिला के साथ जुल्म ज्यादती कर दबंग अपना अधिकार जमाना चाहते हैं दोनों पक्ष एक बिरादरी के है मामले को लेकर बिरादरी के लोगों ने भी समझौता पंचायत किया पुलिस चौकी में भी दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद पुलिस ने समझौता पत्र लिखवा कर दोनों के विवाद का निस्तारण कर दिया लेकिन उसके बाद भी दबंग पक्ष रास्ता बंद कर फिर विवाद उत्पन्न कर रहा है रास्ता खोलने की मांग करने वाली अकेली महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है नारी सुरक्षा और नारी सम्मान की बात करने वाली पुलिस भी महिला के मदद को आगे नहीं दिखाई पड़ रही है मामले को थाना पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है इस वक्त जमीन के बिवाद मे आये दिन खून खराबा वा हत्याएं हो रही है ज्यादातर तो चौकी थाना पुलिस की लापरवाही के चलते घटनायें होती है पुलिस अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेकर आम रास्ते के विवाद को खत्म करते हुए दबंग पर कार्यवाही किए जाने की जरूरत है।

जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के औधन गांव मे शनिवार को दबंग उमेश केशरवानी के चबूतरे पर उमेश के छोटे भाई राकेश के बच्चे व मोहल्ले का एक बच्चा आपस मे खेल रहे थे जो एक दूसरे के ऊपर मेट्टी फेंक रहे थे अचानक उमेश की लड़की आ गई और मिट्टी उसके ऊपर पड़ गई बस इतने मे दबंग उमेश केशरवानी व श्री राम केशरवानी एवं राकेश केशरवानी पीड़ित बेबी केशरवानी पत्नी अनिल पर आग बबूला हो गए गाली गलौज करने लगे उसे धमकी देने लगे और बिरादरी की पंचायत मे छोड़े गए रास्ते को खोदकर दबंग बंद करने लगे महिला ने जब मना किया तो दबंग जान से मारने की धमकी देने लगे। अकेली महिला के रास्ते को बंद करने वाले दबंग पर थाना पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है जिससे दबंग के हौसले बुलंद हैं मिशन शक्ति की बात करने वाली पुलिस भी महिला को न्याय दिलाने के लिए आगे कदम नहीं बढ़ा रही है आए दिन मिशन शक्ति के कानून का पाठ पुलिस आम जनता को पढ़ा कर जागरूक करने का प्रयास कर रही है लेकिन जब महिलाओं पर अत्याचार होता है तो मिशन शक्ति की पुलिस न्याय करने के लिए सामने नहीं दिखाई पड़ती है।

[17/10, 7:04 pm] +91 96486 24949: *डाकघर से पोस्टल आर्डर गायब जनता परेशान*

*कौशांबी* जिले के सिराथू सहित विभिन्न डाकघर में 10 रुपए के पोस्टल आर्डर गायब हो गए हैं जिससे जन सूचना अधिकार अधिनियम में पोस्टल आर्डर लगाने वाले फरियादियों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है बार-बार आम जनमानस डाकघर पहुंचकर पोस्टल आर्डर की डिमांड करते हैं लेकिन उन्हें पोस्टल आर्डर नहीं मिल पाता है आखिर डाकघर के अधिकारी गंभीर क्यों नहीं है या फिर पोस्टल आर्डर की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है

[17/10, 7:07 pm] +91 99194 75893: *सेवामित्र पोर्टल एप काल सेन्टर से सम्पर्क कर कुशल कारीगरों की सेवायें प्राप्त करें*

*कौशाम्बी* शासन की मंशानुसार समस्त सेवा प्रदाताओं/वेंडर/दुकानदार यथा-कारपेंटर, एसी सर्विस मैकेनिक, टैक्सी सर्विस, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, रंगाई, पुताई आदि की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न सरकारी संस्थानों एवं आमजनमानस को सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सेवायोजन विभाग द्वारा सेवामित्र पोर्टल एप कालसेन्टर-155330 विककित किया गया हैं। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने देते हुए बताया कि सेवाओं का उपयोग घर बैठे काल सेन्टर नम्बर-155330 पर कॉल कर सेंवायें प्राप्त कर सकतें हैं।

 

Taza Khabar