August 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी17अक्टूबर23*नव सृजित संदीपन घाट थाना का एडीजी जोन प्रयागराज ने भूमि पूजन कर रखी नीव*

कौशाम्बी17अक्टूबर23*नव सृजित संदीपन घाट थाना का एडीजी जोन प्रयागराज ने भूमि पूजन कर रखी नीव*

कौशाम्बी17अक्टूबर23*नव सृजित संदीपन घाट थाना का एडीजी जोन प्रयागराज ने भूमि पूजन कर रखी नीव*

*महगांव कौशाम्बी।* नव सृजित संदीपन घाट थाना का एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर के कर कमलों द्वारा मंगलवार को शिलान्यास किया यह थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा थाना के साथ साथ बैरक और गेस्ट हाउस आवास का भी निर्माण करवाने के लिए भूमि पूजन किया गया। मुख्य अतिथि एडीजी प्रयागराज जोन और आईजी चंद्र प्रकाश प्रयागराज जोन चायल तहसील के ग्राम पंचायत काजीपुर पहुंचकर गारद की सलामी ली। तत्पश्चात एडीजी जोन भानु भास्कर व आईजी चंद्र प्रकाश ने विधि विधान, हवन पूजन तथा एडीजी द्वारा भूमि पूजन करते हुए नीव की प्रथम ईट स्थापित करके विधिवत भूमि पूजन करते हुए शिलान्यास संपन्न किया मुख्य अतिथि एडीजी जोन भानु भास्कर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा थाना अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा थाने के निर्माण के साथ साथ बैरक और थाना प्रभारी आवास का भी निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई असुविधा न होने पाएं इसका भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। नव निर्मित संदीपन घाट थाना में कैंटीन का भी निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव, एएसपी समर बहादुर, चायल सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण, संदीपन घाट थाना प्रभारी भुवनेश चौबे, और संदीपन घाट थाने के समस्त पुलिस फोर्स मौजुद रहे इसके अतरिक्त सराय अकिल थाना प्रभारी विनीत सिंह चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के साथ तीनो थाना के समस्त पुलिस बल इस कार्यक्रम में मौजुद रहे। थाने की भूमि पूजन और शिलान्यास के इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Taza Khabar