September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16सितम्बर25*स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में धांधली की हो जांच--गौरव पांडेय*

कौशाम्बी16सितम्बर25*स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में धांधली की हो जांच–गौरव पांडेय*

कौशाम्बी16सितम्बर25*स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में धांधली की हो जांच–गौरव पांडेय*

*कौशांबी।* कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि स्वशासकीय मेडिकल कॉलेज की भर्तियों में व्यापक स्तर पर धांधली की गई है उन्होंने कहा कि भर्ती की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसको बेनकाब किया जाएगा दोषियों को दंडित करने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भर्ती के नाम पर जिस तरह से धांधली हुई है यह बड़ी शर्मनाक बात है और जिसने भी धांधली की है उस पर मुकदमा दर्ज कराया जाए और दोषियों को गिरफ्तार किया जाए।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती की धांधली के बाबत कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने मंगलवार को एक ज्ञापन जिलाधिकारी कौशांबी को दिया जिसमें मेडिकल कॉलेज में हो रही भर्तियों की अनियमिताओं की शिकायत की जिला अध्यक्ष ने कहा कि भर्तियों का विज्ञापन किसी भी अखबार या ऑनलाइन नहीं प्रदर्शित किया गया जिससे बेरोजगारों को इन भर्ती के विषय में जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी 7 दिन का समय फॉर्म भरने के लिए दिया गया जिसमें अभी भी पोर्टल नहीं खुल रहा है जिससे अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित है जिला अध्यक्ष ने बताया की भर्ती में जो आयु सीमा दी गई है वह 25 साल से 40 साल तक दी गई है तो 18 से 24 वर्ष का युवा क्या करेगा । जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा युवाओं के लिए निकले भर्ती में सभी को मौका दिया जाना चाहिए लेकिन मेडिकल कॉलेज के जिम्मेदारों ने भर्ती का लाभ अपने खास लोगों को देने की योजना बनाई है ज्ञापन देने के बाद मिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा की सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती तथा जुगाड़ सिस्टम से भर्ती करना चाहती है जिससे मनचाहे लोगों की नियुक्ति की जा सके । जिला उपाध्यक्ष दीपक पांडे बाबूजी ने कहा कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है गुप्त तरीके से भर्ती करके सुविधा शुल्क के माध्यम से युवाओं को भरा जा रहा है तथा आम बेरोजगार युवा को वैकेंसी की जानकारी ही नहीं मिल रही । ज्ञापन देने में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष दीपक पांडेय बाबूजी,आशीष मिश्रा पप्पू,उदय यादव कौशलेश द्रिवेदी,जिला, महासचिव सुरेंद्र शुक्ला, सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय, सचिव हेमन्त रावत समर कोइलाहा,जमशेद अहमद,मोहम्मद अफ़कार,प्रदीप सिंह पटेल,गोपाल,शनि आदि लोग मौजूद रहे।

Taza Khabar