कौशाम्बी16सितम्बर25*नवरात्रि पर्व को लेकर कोखराज थाने में एसडीएम सीओ ने की बैठक*
*कोखराज कौशांबी* आगामी नवरात्रि त्योहार को लेकर थाना कोखराज में सीओ सिराथू व एसडीएम सिराथू ने क्षेत्र के लोगों के साथ मंगलवार को मीटिंग की जिसमें नवरात्रि पर्व में कमेटी के लोगो तथा ग्राम प्रधान वा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई सीओ सिराथू ने कहा कि पंडालों में पूरी जिम्मेदारी के साथ सुरक्षात्मक तरीके से नवरात्रि का पर्व मनाए कोई भी लापरवाही न करें यदि किसी को कुछ भी दिक्कत होती हैं तो थाना कोखराज को तत्काल सूचना दे प्रतिमा स्थापित से लेकर विसर्जन तक कोई भी लापरवाही यदि करता है तो कार्यवाही होगी प्रतिमा विसर्जित के समय किसी भी तरह का विवाद न करें अराजकता करने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी मौके एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य व सभी चौकी प्रभारी सहित इलाके के गणमान्य लोग ग्राम प्रधान मीटिंग में उपस्थित रहे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।