January 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी16फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी16फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

[16/02, 4:19 pm] +91 87075 65377: *यातायात पुलिस ने चलाया अभियान,उतारी गई लक्जरी गाडियों से काली फिल्म*

*सुल्तानपुर* यातायात निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने रोडवेज बस स्टाप स्थित लगाया चेकिंग अभियान,उतारी गई लक्जरी कार से काली फिल्म,यातायात प्रभारी चंद्रभान वर्मा ने कहाकि काली फिल्म लगाकर चलने वाले,हेल्मेट का उपयोग न करने वाले तथा निर्धारित आदेश का पालन ना करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी,यातायात पुलिस ने बस स्टाप से अभियान की शुरूआत करते हुए,गोलाघाट,डाकखाना चौराहा होते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चेकिंग लगाकर दो चक्का व चार चक्का वाहनों की जांच की,अभियान में जो वाहन नियमों का उलंघन करते पकडे़ गए उनके चालान काटे गए।
[16/02, 6:00 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *17 फरवरी को आयोजित होने वाला तहसील दिवस अब 20 फरवरी को होगा आयोजित*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी राजेश कुमार राय ने शासन के निर्देशानुसार सभी उप जिलाधिकारियों को दिनांक 20 फरवरी 2024 को तहसील दिवस का आयोजन करने के निर्देश दियें हैं।

दिनांक 17 फरवरी 2024 शनिवार को उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रहीं है तथा दिनांक 19 फरवरी 2024 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होना है, जिससे अधिकांश अधिकारी उनकी व्यवस्थाओं में व्यस्त रहने के दृष्टिगत शासन द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2024 शनिवार को आयोजित होने वाला तहसील दिवस दिनांक 20 फरवरी 2024 मंगलवार को आयोजित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[16/02, 8:05 pm] +91 99191 96696: *ड्रामेबाज महिला से परेशान पुलिस*

*चौकी में तहरीर देकर पहले की शिकायत फिर कहा नही चाहिए कार्यवाही, उसके बाद पुलिस अधीक्षक के सामने पुलिस पर लगा दिया झूठा आरोप*

*कौशांबी।* मंझनपुर थाना क्षेत्र के नारा चौकी में अजीबो गरीब मामला आया है जिसमे पति पत्नी का झगड़ा हुआ जिसमे पति द्वारा शराब पीकर पत्नी और पत्नी के घर वालो से मारपीट की जिसकी लिखित शिकायत महिला ने चौकी प्रभारी नारा को दी कि उसका पति आजम दारू का आदी हैं और उसने शराब ने नसे में उसे मारपीट और अपने भाई से भी झगड़ा लड़ाई की। शिकायतकर्ता सानिया ने तहरीर में बताया कि उसका पति आजम मारपीट करने के बाद नैहर फोन कर के उसके माता और भाई को बुलाया उनके साथ मारपीट की उसके बाद कार्यवाही कहने की मांग की और जब चौकी इंचार्ज द्वारा मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की बात कही तो शिकायतकर्ता सानिया और उसके घर वालो ने चौकी इंचार्ज के सामने कहा कि हमे कोई कार्यवाही नहीं चाहिए न मुक़दमा दर्ज करवाना है वीडियो में में साफ साफ दिख रहा है इसके बाद भी चौकी इंचार्ज नारा द्वारा मामले में 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई ताकि फिर से लड़ाई झगड़ा न करें किन्तु महिलाओं ने चौकी इंचार्ज नारा पर पुलिस अधीक्षक के सामने तहरीर देकर फर्जी आरोप लगा दिया कि चौकी प्रभारी नारा द्वारा उनको गाली गलौज देकर भगा दिया और उनकी सुनवाई नहीं हुई।

[16/02, 8:20 pm] +91 99191 96696: *बिजली विभाग कर्मचारियों के विरोध में युवक ने किया डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास,*

*मामले को दबाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस से साठगांठ कर पीड़ित युवक पर ही दर्ज कर दिया मुकदमा*

*कौशाम्बी।* जिले में बिजली विभाग कर्मचारियों के विरोध में युवक ने डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है,डीजल डालकर आत्मदाह करने के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसके बाद जेई ने युवक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की तहरीर थाने में दी है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।सैनी कोतवाली क्षेत्र के ख्वाचकीमई गांव विधुत विभाग की टीम बिजली का पोल लगाने गई थी,बिजली विभाग के कार्य से युवक नाराज था और उसने पुलिस की मौजूदगी में डीजल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया।डीजल डालने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

जिसके बाद जेई अजय कुमार ने पुलिस थाना में विद्युत कार्य में बाधा डालने वालो के खिलाफ तहरीर दी है। विद्युत विभाग ने तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।मामले में सीओ सिराथू अवधेश विश्कर्मा ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे युवक डीजल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया है,जिसके विरुद्ध जेई ने तहरीर दी है,मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

[16/02, 8:20 pm] +91 99191 96696: *चुनाव प्रचार में अंधे भाजपा नेताओ ने दलित महापुरुषों की शुरू की उपेक्षा*

*महाराजा बिजली पासी की उपेक्षा किए जाने से भाजपा नेताओ में दिखाई पड़ रही है दरार जिसका खामियाजा लोकसभा में तय माना जा रहा है*

*कौशाम्बी।* सत्ता और पद के लोभी भाजपा नेताओ ने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दलित महापुरुषों की उपेक्षा अभी से शुरू कर दी है जिससे दलित समुदाय के लोगो मे जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है कौशांबी जिले के अंतर्गत सिराथू तहसील में महाराजा बिजली पासी उपरिगामी सेतु बोर्ड पर बिजली पासी की फोटो लगी है लेकिन लोकसभा चुनाव प्रचार में लगे भाजपा नेताओं को बिजली पासी की यह फोटो रास नही आई महाराजा बिजली पासी के नाम से नफरत रखने वाले भाजपा नेताओं ने महाराजा बिजली पासी की उपेक्षा करते हुए उनके चित्र के ऊपर भाजपा के चुनाव प्रचार का पोस्टर लगा दिया भाजपा नेताओ के इस कृत्य से महाराजा बिजली पासी का चित्र ढक गया जिससे दलित समुदाय के लोगो मे भाजपा के प्रति जबरदस्त आक्रोश पनपने लगा है भाजपा नेताओं के इस कृत्य पर दलित नेताओ ने कहा कि यह हमारे पूर्वजों का अपमान है महाराजा बिजली पासी का अपमान दलित समाज नही बर्दास्त करेगा समाज के लोगो ने कहा कि ऐसा कोई कार्य भाजपा नेता न करें कि हमारे पासी समाज को ठेस पहुंचे दलित नेताओ ने कहा कि महाराजा बिजली पासी के चित्र के ऊपर लगाए गए भाजपा पोस्टर के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल भाजपा का बैनर हटाया जाए नहीं तो पासी समाज भाजपा नेताओं का खुला विरोध करेगी रामचंद्र पासी बूंदा भाजपा बूथ अध्यक्ष ने कहा कि इस बात को संज्ञान में लेते हुए महाराजा बिजली पासी की उवेक्षा की बात भाजपा नेता भूल जाए वरना लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा महाराजा बिजली पासी की उपेक्षा किए जाने से भाजपा नेताओ में दरार दिखाई पड़ रही है जिसका खामियाजा लोकसभा में तय माना जा रहा है।

[16/02, 8:40 pm] +91 81156 50600: *हैदराबाद में कौशांबी के किशोर की मौत,परिजनो ने शव लाकर किया अंतिम संस्कार*

*दवा फैक्ट्री में कार्य करने के दौरान 13 फरवरी रात्रि में केमिकल भरा सिलेंडर फट जाने से हुई मौत*

*अझुवा कौशांबी* सिराथू तहसील के बरीपुर ग्राम सभा निवासी एक किशोर रोजी-रोटी के सिलसिले में हैदराबाद गया था जहां दवा फैक्ट्री में केमिकल भरा सिलेंडर फट जाने से उसकी मौत हो गई सिलेंडर फटने से युवक की मौत की जानकारी जैसे ही परिवार के लोगों को मिली परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार के लोग हैदराबाद पहुंच गए हैं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हैदराबाद से युवक का शव लेकर कौशांबी पहुंचे और अपने पैतृक गांव में युवक का शव लाकर अंतिम संस्कार कर दिया है।

जानकारी के अनुसार श्याम बाबू पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम सभा बरीपुर थाना सैनी रोजी रोटी के सिलसिले में पिछले वर्ष दिसंबर माह में हैदरा बाद गया था वहां एक दवा फैक्ट्री में वह कार्य करता था रात ड्यूटी भी करता था कार्य करने के दौरान 13 फरवरी रात्रि में केमिकल भरा सिलेंडर फट गया जिसमे कई लोग मौत के आगोश में समा गए श्याम बाबू की उसी दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।14 फरवरी को मृतक के पिता मिश्रीलाल को मौत की सूचना आई जिस पर परिवार में कोहराम मच गया ।परिजन हैदरा बाद पहुंचकर शव घर लाकर आज शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया है मृतक 3 भाइयों में सबसे छोटा था ।

[16/02, 9:05 pm] +91 88401 88542: *खुलेआम घूम रहे हैं हत्यारे गिरफ्तारी से कतरा रही चौकी पुलिस*

*चौकी पुलिस और थाना पुलिस पूरी तरह से कलंकित करने पर लगी है पुलिस वर्दी*

*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी ग्रामीण बैरिया गांव में 2 फरवरी को हमले में घायल महिला सुग्गन देवी की इलाज के दौरान 11 फरवरी को मौत के बाद महिला के हत्यारो की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है खुलेआम हत्यारे घूम रहे हैं हत्यारे कहां है इस बात को मृतक महिला के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को बताया भी लेकिन परिजनों के बताने के कई दिन बाद भी हत्यारो को गिरफ्तार करने का प्रयास थाना और चौकी पुलिस ने नहीं किया है हमले में मृतक महिला के पति बनारसी लाल और उसकी पुत्रवधू ननकी देवी भी गंभीर रूप से घायल है हमलावरों की गिरफ्तारी ने किए जाने से थाना और चौकी पुलिस के कारनामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं महिला के हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं जिन्हें पुलिस गिरफ्तार नहीं करना चाहती है आखिर किस दबाव में महिला के हत्यारे को चौकी पुलिस पनाह दे रही है यह जन-जन की जुबान में है चौकी पुलिस और थाना पुलिस पूरी तरह से पुलिस वर्दी कलंकित करने पर लगी है महिला के हत्यारे को पनाह देने के मामले में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो जहां हत्यारो की तत्काल गिरफ्तारी होगी वही हत्यारो को संरक्षण देने वाली चौकी पुलिस पर कठोर कार्रवाई हो सकती है।

[16/02, 9:05 pm] +91 88401 88542: *भरवारी रेलवे क्रासिंग भारी वाहन स्कूल बस के लिए हो गया बंद*

*भरवारी कौशाम्बी* जिले के व्यस्ततम बाजार भरवारी कस्बे में रेलवे क्रासिंग को 31 जनवरी से रेलवे बंद करने जा रहा था,मीडिया में खबर आने के बाद और स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की जिसके बाद कुछ दिनो के लिए भरवारी का रेलवे क्रासिंग नही बंद करने का आश्वासन डीएम और रेलवे के अधिकारियों ने दिया था,जिसके बाद रेलवे के फाटक को बंद नही किया जा सका था।भरवारी रेलवे क्रासिंग के बंद होने की जानकारी जब स्थानीय भाजपा नेताओं को हुई तो उन्होंने डीएम और रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता की,जिसके बाद रेलवे के उच्च अधिकारियों के आदेश के क्रम में भरवारी का रेलवे फाटक बंद नही किया गया था।

वही गुरुवार की रात को रेलवे विभाग ने क्रेन की सहायता से रेलवे फाटक पर लगे हुए हाई गेज गार्डर को दस फीट तक नीचे करके लगा दिया।अब इस रेलवे क्रासिंग से दस फीट से नीचे के छोटे वाहन ही गुजर सकेंगे,बड़े वाहनों को अब हमेशा के लिए रोही बाईपास वाले ओवरब्रिज से होकर गुजरना होगा।भरवारी के रेलवे क्रासिंग पर शुक्रवार से स्कूल की बसे,ट्रक ,बड़े वाहन अब नही गुजर सकेंगे ,इस रेलवे क्रासिंग पर से अब मात्र दस फीट तक के ही वाहन गुजरेंगे।जिससे सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चो को होगी,वही अब स्कूल वालो को स्कूल की बसों को अलग अलग रूट बनाकर संचालित करना पड़ेगा।

[16/02, 9:05 pm] +91 88401 88542: *शौच के लिए निकला व्यक्ति हुआ गायब*

*कौशाम्बी* मंझनपुर थाना क्षेत्र के तन्नापर गांव के रहने वाले गणेश लोधी राजपूत बृहस्पतिवार की सुबह 4 बजे शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक घर वापस नही आया। जिसके बाद परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे है परिजनों ने बताया कि गणेश का कुछ दिनों से दिमाग सही है। परिजनों लगातार गणेश लोधी राजपुत की तलाश कर रहे है। लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा है।

[16/02, 9:06 pm] +91 96216 39625: *राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तमन्ना पासी ने जीता गोल्ड मेडल*

*गोल्ड मेडलिस्ट तमन्ना पासी के घर पहुंचकर घनश्याम पासी ने दी शुभकामनाएं*

*कौशांबी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी संतराम पासी की पुत्री तमन्ना पासी ने हापुड़ जनपद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार एवं गांव के लोगों का नाम रोशन किया है। तमन्ना पासी गोल्ड मेडल जीतकर जैसे ही अपने घर पहुंची उसके बाद से लोग उनके घर पहुंचकर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार के दिन गोपालपुर गांव निवासी महाराजा सुहेलदेव पासी संघ के अध्यक्ष घनश्याम पासी भी तमन्ना पासी के घर पहुंचकर ढेर सारी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव पासी संगठन के सभी कार्यकर्ता तमन्ना पासी के लिए खेल – कूद में भविष्य बनाने में हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगा। इस दौरान महाराज सुहेलदेव पासी संगठन के अध्यक्ष घनश्याम पासी, मोनू पासी, धनंजय पासी, वेद पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे हैं।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.