July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी16फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[16/02, 10:28 am] +91 6306 233 154: नगर पालिका भरवारी में मकान बनाने वाले हो जाएं सावधान मांगा जा रहा है गुंडा टैक्स

गुंडा टैक्स न देने पर एससी एसटी लगवाने की दी जा रही है धमकियां

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

कोखराज थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव निवासी अश्वनी कुमार अग्रहरी पुत्र राम भवन अग्रहरि ने अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर देकर बताया कि नगर पालिका परिषद भरवारी के सिंधिया अहमद करारी में एक प्लाट खरीदा था जिसमें नीव भरा कर बाउंड्री वॉल एवं दरवाजा लगा हुआ है जिसमें नियमानुसार अनुमति लेकर दिनांक 13 /12 /2023 को निर्माण प्रारंभ किया तो उक्त भूमि पर संतोष त्रिपाठी निवासी सिंधिया थाना कोखराज आकर कहा कि मैं यहां का पूर्व प्रधान हूं मेरे अनुमति के बिना सिंधिया में कोई मकान निर्माण नहीं कर सकता है या तो मुझे 15 लख रुपए दे दो तभी निर्माण कर पाओगे पीड़ित ने कहा कि किस बात के लिए पैसा दूं मैं जमीन खरीदा हूं मेरे पास रजिस्ट्री है और नियमानुसार नक्शा स्वीकृत कराकर अनुमति लेकर मकान का निर्माण कर रहा हूं तो उन्होंने कहा कि यह मेरा गुंडा टैक्स है और मुझे पैसा नहीं दोगे तो इस जमीन के बगल के राजेंद्र पासी पुत्र लल्लू पासी व छोटे लाल तिवारी पुत्र बृजमोहन तिवारी निवासी सिंधिया को जबरन कब्जा कर दूंगा और तुम्हारे सब लोगों के ऊपर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराकर जेल भिजवा दूंगा तुम लोगों के जेल जाने के बाद जमीन पर कब्जा कर लूंगा पीड़ित डर के कारण जिला अधिकारी कौशांबी व उप जिलाधिकारी सिराथू को अपने निर्माण में हस्तक्षेप करने वालो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया किंतु दिनांक 14 /2/024 को पीड़ित अपने चाचा के साथ गंगा स्नान करने के लिए संदीपन घाट जा रहा था तभी पीड़ित ने देखा कि मेरे भूमि पर सुबह 6:00 बजे संतोष तिवारी व राजेंद्र पासी व पवन तिवारी पुत्र छोटे लाल तिवारी धारदार हथियार व असलहा लेकर भूमि पर खड़े थे उनके साथ कुछ लोग और थे जिनके हाथ में लाठी डंडे सब्बर थे और पीड़ित को देखते ही गाली गलौज करने लगे और कहा कि बनिया भाग जाओ यहां से नहीं तो जान से मार दिए जाओगे बनिया साले बिना पैसे दिए मकान नहीं बना पाओगे और धमकाते हुए कहा कि गिरा दो दीवार तभी राजेंद्र पासी पुत्र लल्लू पासी व दिनेश पासी व महेश पासी पुत्र गण राजेंद्र पासी और पवन तिवारी पुत्र छोटेलाल तिवारी निवासी सिंधिया ने दीवार को ध्वस्त कर दिया और दरवाजा तोड़कर उठा ले गए और वहां पर रखा सम्मान सरिया सीमेंट आदि उठा ले गए यह सब देखते हुए पीड़ित के चाचा ने कहा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तुम्हारा इसमें क्या है तो संतोष तिवारी ने असलहा लहराते हुए बोला की मार दो बनिया साले को तभी डर के मारे पीड़ित जान बचाकर वहां से भाग खड़ा हुआ और पीड़ित कुछ नहीं कर सका दीवाल गिराने और सामान चोरी करने से पीड़ित की बहुत छति हुई है जिसमें पीड़ित का ₹500000 का नुकसान हुआ है पीड़ित ने अपर पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर देकर न्याय की गुहार लगाई , लिखित तहरीर पाकर अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने कोखराज पुलिस को आदेशित किया कि उक्त दबंगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पीड़ित के साथ न्याय करें अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर हरकत में आई कोखराज पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।

अब सवाल यह उठता है कि यदि कोई व्यक्ति कहीं जमीन अपनी धनराशि को देखकर खरीदता है तो गुंडो के आगे अपना मकान बनवाने में असमर्थ है हो जाता है पहले तो व्यक्ति जमीन खरीदने में असमर्थ है फिर मकान बनवाने में असमर्थ है तो गुंडा टैक्स कहां से दे सकता है प्रशासन इन गुंडों पर क्यों मेहरबान है ऐसे गुंडो को बढ़ावा क्यों दे रही है इससे सरकार और प्रशासन की छवि खराब हो रही है।
[16/02, 10:28 am] +91 6306 233 154: मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी आरोपी पीड़िता को दे रहा है धमकी, आरोपी को गिरफतार करने में सैनी पुलिस कर रही है आनाकानी

उपमुख्यमंत्री के गृह जनपद में नहीं है सुरक्षित महिलाएं

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

सैनी थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन को लिखित तहरीर देकर बताया कि पड़ोस का ही घनश्याम पुत्र बेनी माधव अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा देकर गलत संबंध बनाता रहा पीड़ित ने शादी करने का दबाव बनाए जाने पर आरोपी शादी करने से इनकार कर दिया जिस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना सैनी में मुकदमा संख्या 482 /2023 धारा 493 /323 आईपीसी का दर्ज कराया गया लेकिन सैनी थाना की पुलिस की विवेचनक मुकदमे में घनश्याम के प्रभाव में आकर गिरफ्तारी नहीं की जिस कारण से घनश्याम के दो भाई बलराम व कल्लू और अपने तीन चार साथियों के साथ मिलकर दिनांक 6/11/ 2023 को घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे और कहा कि मुकदमे में सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे और मुकदमा संख्या 482 /2023 धारा 493 /323 आईपीसी में सुलह न होने पर बच्चों को भी धमकी देने लगे जिस कारण से विवाहिता के दो बच्चे डर के कारण स्कूल नहीं जा रहे हैं विवाहित दिनांक 27 /11/ 2023 को मंझनपुर आ रही थी तभी रास्ते में अभियुक्त उपरोक्त विवाहिता को रोक कर गाली गलौज करने लगे और कहा कि अगर मुकदमे में सुलह समझौता नहीं करोगी तो तुम्हें जान से मार दूंगा तभी मैं जेल जाऊंगा विवाहित व विवाहिता के परिवार वाले आरोपियों से काफी डरे व सहमें हुए हैं विवाहिता ने घनश्याम को गिरफ्तार करवाने और जेल भिजवाने व उसके भाई कल्लू व बलराम को सुलह की धमकी और सुलह न होने पर जान से मारने की धमकी घर में घुसकर दिए जाने के आपराध के विरुद्ध मुकदमा दर्ज़ किए जाने के लिए थाना अध्यक्ष सैनी को आदेशित करने की गुहार लगाई आप पर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज ने विवाहिता के प्रार्थना पत्र को लेकर सैनी थाना पुलिस को आदेशित किया अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन के आदेश पर हरकत में आई सैनी पुलिस ने आरोपियो के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।
[16/02, 10:28 am] +91 6306 233 154: संदीपन घाट पुलिस घटना के एक महीने बाद दर्ज करती है मुकदमा

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवन गंज साइट ग्राम असरफ पुर पोस्ट कसिया तहसील चायल जिला कौशांबी में शंभू नाथ टेलीकॉम सेक्टर में सोलर पैनल लगाने का कार्य करता है दिनांक 16 दिसंबर 2023 को टीम के सो जाने के बाद सभी सोलर पैनल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया भुक्त भोगी ने सुबह जब जाग तो देखा कि अज्ञात चोरों के द्वारा सभी सोलर पैनल को चुरा लिया गया है भुक्ति भोगी ने संदीपन घाट पुलिस को लिखित तहरीर दी लेकिन संदीपन घाट पुलिस ने घटना के एक महीने बाद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[16/02, 10:28 am] +91 6306 233 154: कौशांबी जनपद की हालत यह कि थाना और पुलिस अधीक्षक कार्यालय को छोड़कर पीड़ित जाने लगे अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के पास

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

जनपद कौशांबी में पीड़ितों का विश्वास पुलिस से उठता जा रहा है पीड़ित के घरों में या पीड़ित के साथ घटना हो जाने के बाद कौशांबी पुलिस जब एक महीने बाद मुकदमा दर्ज करती है या विपक्षियों से साठगांठ कर लेती है या पीड़ित की सुनाई नहीं ही होती है तो पीड़ित अपने थाना क्षेत्र को छोड़कर पुलिस अधीक्षक कौशांबी कार्यालय मंझनपुर में फरियाद सुनाते रहे जब यहां भी पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है तो पीड़ित जनपद कौशांबी को छोड़कर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जाने लगे यदि जनपद कौशांबी के पीड़ित इसी तरह प्रयागराज जोन जाने लगेंगे तो जनपद कौशांबी के थाना और पुलिस कार्यालय किस लिए बनाए गए हैं।
ताजा मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी सरिता देवी पुत्री श्यामलाल अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि दिनांक 6 /8 /2022 को राजुल कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी गांव रायभान का पूरा थाना चरवा जनपद कौशांबी के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी जिसमें पीड़िता के माता-पिता अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था ससुराल रीजन सास विमला देवी, जेठ राहुल , पति वा ननद राधा देवी दहेज से संतुष्ट नहीं थे और पहले ही दिन से ₹200000 नगद हुआ एक मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे जब पीड़िता के माता-पिता मांग पूरी नहीं कर सके तो दिनांक 18 जनवरी 2024 को विवाहिता को गाली गलौज वा मारपीट कर घर से भगा दिया जबकि विवाहित 8 मां की गर्भवती है पीडिता ने चरवा थाना को लिखित शिकायती पत्र दिया लेकिन चरवा थाना पुलिस विवाहिता के साथ न्याय नहीं कर सकी विवाहिता ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर दी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी विवाहिता ने अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई लिखित शिकायती पत्र पकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज ने चारवा थाने को आदेशित कर मुकदमा दर्ज करने की लिए आदेशित किया अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज के आदेश पर हरकत में आई चरवा पुलिस ने विवाहिता के ससुराली जनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[16/02, 10:33 am] +91 87075 65377: *सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- लखनऊ के अकबरनगर में ध्वस्तीकरण का मामला, लोगों की संपत्तियों का ब्यौरा हाईकोर्ट ने तलब किया , GST, इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों का ब्यौरा तलब , अकबरनगर में इनके पास कितनी जमीन है बताएं-कोर्ट, पूरे देश में कितनी जमीन है इसका भी ब्यौरा दें- कोर्ट, एलडीए ने 73 लोगों की लिस्ट हाईकोर्ट में पेश की, इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की लिस्ट पेश की , 73 लोगों में से 19 ने HC में याचिका दाखिल की , मामले में अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी.

➡लखनऊ- राम मंदिर, BKT थाने को बम से उड़ाने की धमकी, सीतापुर रोड पर पाल रेस्टोरेंट में मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस ने देर रात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, इलाके में ऐसे पत्र कई दिनों से अलग-अलग जगह फेंके जा रहे, पत्र में जोया खान व जुबेर खान का नाम लिखा है, सभी पर्चों पर एक ही युवती का मोबाइल नंबर लिखा गया.

➡लखनऊ- 1090 के पास घूस ले रहे फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पहनी थी खाकी पैंट व काली जैकेट, रखे था नकली रिवॉल्वर, साथ ही एप्पल कंपनी का मोबाइल फोन भी हुआ है बरामद, गौतमपल्ली पुलिस ने की मामले में कार्रवाई.

➡नोएडा – एल्विश यादव द्वारा रेव पार्टी कराने का मामला, FSL जांच की रिपोर्ट आने पर हुआ बड़ा खुलासा, एफएसएल रिपोर्ट में सांप के जहर होने की पुष्टि, जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर, रेव पार्टियों में इस्तेमाल हो रहा था सांपों का जहर, नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को सैंपल भेजे थे, जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सैंपल भेजे थे, नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल से जांच रिपोर्ट ली, नोएडा पुलिस ने कार्रवाई के लिए ये जांच रिपोर्ट ली, एल्विश समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था, नोएडा के सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.

➡गोंडा- लोलपुर गांव के 3 बच्चों के लापता होने का मामला, मामले में गोंडा पुलिस का बड़ा दावा, लापता तीनों बच्चों ने परिवार से किया संपर्क, आज दोपहर तक घर आने की बच्चों ने सूचना दी- पुलिस, बस्ती के विक्रमजोत में लापता हुए थे तीनों बच्चे, बच्चों ने बिहार के गया में होने की जानकारी दी, बोलेरो में बेहोश करके बच्चों को गया ले जाया गया, तीनों बच्चे अब वाराणसी में होने की बात बता रहे हैं.

➡चित्रकूट- ब्लास्ट में 4 बच्चो की मौत का मामला, बिना सुरक्षा अनुमति बिछाया गया मौत का बारूद, जहां विस्फोटक रखा था वहां बैरिकेडिंग तक नहीं थी, अग्निशमन विभाग से एनओसी तक नहीं ली गई थी, खानापूर्ति कर सिर्फ एक दमकल गाड़ी भेजी गई थी, आक्रोशित लोग DM-SP पर कार्रवाई की मांग कर रहे, परिजन डीएम और एसपी को मामले में दोषी ठहरा रहे , इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा के कोई मानक थे ही नहीं, जहां ब्लास्ट हुआ वहां जमीन में 5 फीट गड्ढा हुआ.

➡आगरा – आगरा में असलहों के दम पर 2.5 लाख की लूट, लैपटॉप और मोबाइल भी लूटकर ले गए बदमाश, सिटी मॉल के दो एग्जीक्यूटिव के साथ हुई लूट, दोनों की बाइक, एक्टिवा भी लूट ले गए बदमाश, जाम लगता देख वाहनों को छोड़कर बदमाश फरार, बेखौफ 4 बदमाशों ने असलहों के दम पर लूट की, कैश जमा करने सिटी मॉल जा रहे थे दोनों कर्मचारी, बदमाश भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, सिकंदरा थाना क्षेत्र के रूणकता का मामला.

➡बागपत- बागपत में दबंगों की दबंगई आई सामने, गाड़ी में साइड लगने पर ई-रिक्शा चालक को पीटा, दबंग ने की ई-रिक्शा चालक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया केस दर्ज, बागपत कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय वंदना चौक का वीडियो.

➡रायबरेली- 56 दिन बाद कब्र से निकाला गया अधेड़ का शव, मौत की वजह का नहीं हुआ था खुलासा, पत्नी ने लगाई थी न्याय की गुहार, पत्नी ने पति की हत्या का आरोप लगाया था, शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस, प्रशानिक टीम की मौजूदगी में निकला गया शव, नसीराबाद थाना क्षेत्र का मामला.

➡जौनपुर – स्वर्ण व्यवसायी से हुई लाखों रुपए की लूट , असलहा से घायल कर लाखों रुपए की लूट, गहने, नगदी सहित बाइक लूटकर बदमाश फरार, पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे घटनास्थल पर, रामपुर थाना के गोपालापुर बाजार निवासी है व्यवसायी, सुल्तानपुर भदखिन मार्ग के मोलनापुर गांव के पास लूट.

➡ललितपुर- पिता की बीमारी से हुई मौत तो पुत्र ने की आत्महत्या, पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटा नहीं बर्दाश्त कर सका पिता की मौत का गम, एक साथ पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम, 2 वर्ष से लकवाग्रस्त पिता का इलाज करा रहा था पुत्र, पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव, ललितपुर के मड़ावरा थाना क्षेत्र के बुदनी गांव का मामला.

➡बस्ती- स्कूल गए बच्चों का अभी तक नहीं लगा सुराग, सीसीटीवी में तीनों बच्चों के साथ दिखा एक शख्स, गोंडा पुलिस सहित बस्ती की तीनों टीमें तलाश में जुटीं, 10वीं, 12वीं कक्षा के हैं लापता तीनों सगे भाई-बहन, लापता तीनों भाई-बहन गोंडा के लोलपुर के रहने वाले हैं, विदाई समारोह में स्कूल गए थे तीनों बच्चे, दुर्गा देवी स्मारक इंटर कॉलेज का मामला, छावनी थाना क्षेत्र के कौलपुर का मामला.

➡बस्ती- जहरीली शराब के साथ पकड़े गए 2 लोगों को 7 वर्ष की सजा, 21 मई 2015 को पुलिस ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार, आरोपियों के पास से कच्ची शराब को किया था बरामद, झारखंड के रहने वाले हैं दोनों अवैध शराब के कारोबारी, हरैया थाना क्षेत्र के पनेरा भारी गांव से हुई थी गिरफ्तारी.

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो में हत्या के बाद आत्महत्या की वारदात, बीटेक छात्र ने गर्लफ्रेंड की गला दबाकर हत्या की, गर्लफ्रेंड की हत्या के बाद प्रेमी ने आत्महत्या की, ग्रेटर नोएडा में प्रेमिका को गला दबाकर मार डाला, अरेस्ट करने पहुंची पुलिस तो खुद फंदे से लटका मिला, प्रेमी अपने गाजियाबाद फ्लैट पर फांसी पर लटका मिला, वैलेंटाइन डे पर आपसी अनबन बनी हत्या की वजह, सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के नवादा इलाके की घटना.

➡मेरठ – आधी-अधूरी सड़कें बनाकर सरकारी पैसे का बंदरबांट, 90 दिन पहले बनी सड़कों में हो गये हैं बड़े-बड़े गड्ढे, ढाई करोड़ की गंगानगर की सड़क चंद मीटर ही बनी, कागजों में ढाई करोड़ की सड़क दिखाकर पैसा गायब, शहर की दर्जन भर बदहाल सड़कें, अब नोटिस भेजा गया, नगर आयुक्त ने अपने ही मातहतों को भेजे हैं नोटिस.

➡अम्बेडकरनगर- किराने की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख, आग की चपेट में आये 2 महिलाओं सहित 1 पुरुष झुलसा, झुलसे हुए लोगों को एम्बुलेंस से भेजा गया अस्पताल, बेवाना थाना क्षेत्र के नौगवा गोपालपुर की घटना.

➡आगरा – प्रदेश के दवा माफियाओं को लेकर शासन सख्त, कोडीन कफ सीरप तस्करी रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई, प्रदेश के सभी जिलों में तैनात ड्रग इंस्पेक्टर के भेजे गए लेटर , हर सोमवार को कोडीन कफ सीरप का विक्रय विवरण देना होगा , विक्रय विवरण न देने वालों के यहां होगी ताबड़तोड़ छापेमारी, डमी फर्मों को बेचा सीरप तो लाइसेंस निरस्त होगा, केस दर्ज होगा.

➡मेरठ – राष्ट्रीय लोकदल-भाजपा का गठबंधन एक कदम आगे, यूपी की सरकार में रालोद के 2 विधायक बनेंगे मंत्री, शामली, मुजफ्फरनगर के 2 विधायक मंत्री बनेंगे, बीजेपी से अमित शाह करेंगे नए गठबंधन का ऐलान, औपचारिक ऐलान के बाद यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार, लोकसभा चुनाव में बिजनौर, बागपत की सीटें मिलेंगी, बिजनौर से बसपा के मलूक नागर लड़ सकते हैं चुनाव, बागपत से जयंत की पत्नी चारू गठबंधन से प्रत्याशी.

➡झांसी – महिला की गला घोंटकर हत्या, परिजनों ने जताई रेप की आशंका, महिला का शव खेत में पड़ा मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शाहजहांपुर के देवगांव के खेत में मिला था शव, मृतक महिला खड़उआ गांव की बताई जा रही.

➡नोएडा – ट्रेड यूनियन, किसान संगठन का आज भारत बंद का ऐलान, संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान, 36 से ज्यादा संगठन जुलूस निकालकर प्रदर्शन करेंगे, भारतीय किसान परिषद भी करेगा एनटीपीसी दफ्तर पर प्रदर्शन, किसानों के चक्का जाम को लेकर नोएडा में धारा 144 लागू, नोएडा पुलिस ने आम लोगों को मेट्रो से जाने की अपील की.

➡कानपुर- अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट के चलते 3 नवजातों की मौत, महिला को डिलीवरी में हुए तीन बच्चे, 2 बच्चे मृत पैदा हुए, 1 बच्चे की कुछ देर बाद हुई मौत, एक नर्सिंग होम पर गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देने का आरोप , अल्ट्रासाउंड में दो बच्चों के होने की बात बताई गई थी, घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡कासगंज- गैस लीक होने के कारण घर में लगी आग, आधा दर्जन से अधिक लोग आग में झुलसे, सभी को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, गंभीर हालत में SN मेडिकल आगरा रेफर, डीएम व पुलिस अधीक्षक ने की मौके की जांच, पीड़ित परिवारीजनों और घायलों का जाना हाल, सदर कोतवाली क्षेत्र के हुल्का मोहल्ले की घटना.

➡देवरिया- दीवार गिरने से दबकर पति-पत्नी की मौत , 1 महिला गम्भीर रुप से हुई घायल, घायल महिला गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के पुरवा मेहडा गांव का मामला.

➡बागपत- पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कोल्हू में चल रही थी अवैध तमंचा फैक्ट्री, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, कोल्हू के कमरे से अवैध तमंचे हुए बरामद, चांदीनगर क्षेत्र के खट्टा प्रह्लादपुर का मामला.

➡देहरादून- 20 फरवरी को अयोध्या जा सकते हैं सीएम धामी, मंत्रिमंडल के साथ रामलला के दर्शन करेंगे सीएम, सभी विधायकों को भी साथ ले जा सकते हैं सीएम, कई विधायकों ने अयोध्या जाने की इच्छा जाहिर की.

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.