July 12, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16नवम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 131 शिकायतें प्राप्त हुई 10 शिकायतों का निस्तारण*

कौशाम्बी16नवम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 131 शिकायतें प्राप्त हुई 10 शिकायतों का निस्तारण*

कौशाम्बी16नवम्बर24*सम्पूर्ण समाधान दिवस में 131 शिकायतें प्राप्त हुई 10 शिकायतों का निस्तारण*

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिए निर्देश*

*कौशाम्बी।* जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस में शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान जगत बहादुर निवासी ग्राम-फरीदपुर सुलेम द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि आस-पास के कास्तकारों द्वारा ग्राम में चकरोड का निर्माण कार्य नहीं कराने दे रहें है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम चायल को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार सुरेश कुमार यादव निवासी ग्राम-मलाक मोहिद्दीनपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनकी भूमि पर गॉव के दबंग व्यक्तियों द्वारा मकान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने एसएचओ को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

तहसील मंझनपुर में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़, प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.