[16/11, 7:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव ,परिजनों में मचा कोहराम*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के घुमाई रेलवे फाटक से कानपुर की ओर दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर अप लाइन में गुरुवार आज सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रक्रिया में जुट गई।
मृतक युवक की शिनाख्त रावेंद्र सिंह उर्फ गोल्डी उम्र 30 वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर पोस्ट सांखा थाना मोहब्बत पुर पैंसा के रूप में हुई सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों के अनुसार युवक बीती शाम खाना खाकर घर से निकला था ,युवक अविवाहित था।ग्रामीणों के अनुसार युवक नशे का शौकीन था दुर्घटना स्थल पर तमाम लोग पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है परिजनों में कोहराम मचा है।
[16/11, 7:32 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *भारतीय पत्रकार संघ के संतोष कुमार श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवम मलय समीर शर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए।सभी पदाधिकारियों की नियुक्ति 2024 एवम 2025 तक की गई।*
*लखनऊ* 16 नवम्बर।भारतीय पत्रकार संघ की मजबूती एवम एकजुटता को लेकर आज दिनांक 16 नवम्बर 2023 को एल 0डी 0को कालोनी रायबरेली रोड लखनऊ में संघ के प्रदेश अध्यक्ष मलय समीर शर्मा के कैंप कार्यालय पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश चन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मत से संघ का राष्ट्रीय संगठन मंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव एवम प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मलय समीर शर्मा को बनाया गया।साथ ही साथ लखनऊ मंडल,आगरा मंडल, सहारनपुर मंडल,अलीगढ़ मंडल ,एवम कानपुर मंडल के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों के गठन हेतु विचार विमर्श किया गया और दिसंबर तक घोषणा करने के लिए कहा गया।
[16/11, 7:40 pm] +91 96486 24949: *सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत*
*कौशांबी* सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई है कौशाम्बी थाना क्षेत्र के हजियापुर गांव निवासी जगतपाल गोस्वामी पुत्र खुदी लाल गोस्वामी बुधवार के दिन सुबह घर से निकलकर साइकिल से सरकारी गल्ला की दुकान में राशन लेने जा रहे थे तभी हजियापुर मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक सवार ने वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से जगतपाल घायल होकर रोड पर गिरकर तड़पने लगा आस पास रहे लोग मौके पर पहुँचे और बाइक सवार को देखा तो बाइक सवार मौके से फरार हो गया था घायल जगतपाल को इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भेज दिया और स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी लेकिन बाइक सवार मौके से फरार हो गया उधर जगतपाल की हालत नाजुक देखते ही डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लगभग 11:00 बजे के आसपास प्रयागराज ले जाते समय जगतपाल की मृत्यु हो गई जैसे ही इसकी सूचना घर वालों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया वापस लौटकर कौशांबी थाना में सूचना दिया गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । और पुलिस ने बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है
[16/11, 7:40 pm] +91 96486 24949: *शौच करने गई किशोरी गायब*
*कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी दो दिन पहले साढ़े तीन बजे सुबह शौच करने के लिए घर से बाहर गई तभी गांव का ही वर्ग विशेष का युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया। किशोरी के घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने किशोरी की खोजबीन करना शुरू कर दिया। किशोरी के न मिलने पर किशोरी के पिता ने आरोपी के विरुद्ध पश्चिम शरीरा थाना में तहरीर दी तहरीर पाकर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि यदि साढ़े तीन बजे सुबह शौच करने के लिए जब किशोरी घर से बाहर गई तब किशोरी की मां किशोरी के साथ यदि गई होती तो शायद किशोरी को युवक बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार न हुआ होता
[16/11, 7:40 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नकली सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री का केंद्र बिंदु बना भरवारी*
*महिलाओं का बिगड़ सकता है चेहरा नकली समान की जांच कराए जाने की मांग*
*गरीब घर की महिलाओं के साथ-साथ अफसर और अमीरों की बीवियां भी खरीद रही है नकली सामान*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी में इस वक्त महिलाओं के सौन्दर्य प्रसाधन का नकली सामान दिल्ली से लाकर भरवारी सहित जनपद कौशांबी के बिभिन बाजारों में खुलेआम बेचा जा रहा है जो लोगों के शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक है लेकिन कस्बे के कुछ चर्चित लोग नकली सामान के बेचने में धंधे में बीते कई वर्षों से लगे हैं कार्यवाही न होने से उनके हौसले बुलंद है नकली सामान बेचने वाले लोगों के नाम सार्वजनिक है लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हो सकी है चिकित्सकों का मानना है कि नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री से महिलाओं का चेहरा आंख हाथ तथा शरीर में नुकसान की प्रबल संभावनाएं हैं आए दिन शिकायतें आती हैं
दिल्ली की बाजार से नकली सौंदर्य प्रसाधन सामग्री भरवारी कस्बे में लाकर नकली डुप्लीकेट समान बहुत ही तेज गति से बाजारों में बेचा जा रहा हैं नकली सामान की बिक्री में लगे लोग भरवारी के साथ-साथ जिले के अन्य बाजारों में भी कॉस्मेटिक की दुकानों में नकली समान पहुँचा कर जहां मालामाल हो रहे हैं वहीं विभिन्न बाजार के कॉस्मेटिक के दुकानदार भी नकली सामान जानते हुए भी खरीद कर महिलाओं को बेच रहे हैं विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के रैपर लगे यह समान डुप्लीकेट होते हैं जिसे पहली नजर में ग्राहक पहचान नहीं पाते हैं और ठगी के शिकार होते हैं
मासूम वा सीधी सादी महिलाओं को गुमराह कर दुकान दार नकली सौंदर्य प्रसाधन सामानों की बिक्री धड़ल्ले से कर मालामॉल हो रहे है जानकारों का मानना है कि नकली समान चेहरे आंख नाक हाथ एवम शरीर पर लगाने से काफी हानि कारक होता है लेकिन नकली सामान के बिक्री में लगे दुकानदार सीधी साधी महिलाओं के हाथ नकली सामान बेचकर उन्हें ठगी करने में बेखबर तरीके से मशहूर हैं ऐसा नहीं है कि गरीब घर के लोग नकली सामान के झांसे में फस रहे हैं अमीर और अफसर की बीवियां भी नकली सामान को असली मान कर खरीद रही है नकली सामान बेचने वालों के दुकानों की जांच कराए जाने उन्हें बेनकाब कराए जाने की मांग नगर की महिलाओं ने की है जिससे डुप्लीकेट नकली सामान बेचने वाले लोगों को दंड मिल सके और ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनियों की असली सामान मिल सके
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।