कौशाम्बी16नवम्बर23*भगत के वश में है भगवान– नंद जी महराज*
*सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्त भागवत कथा पंडाल में पहुंचकर भक्ति मय प्रवचन गीत संगीत के माध्यम से सुनकर सरोबोर हो रहे हैं*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 4 में आयोजित श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस में आचार्य नंद जी महराज ने भगवान और भक्त के विषय में विस्तार से चर्चा की है उन्होंने कहा कि भक्त के वश में भगवान होते हैं श्री मद भागवत कथा के दौरान उपस्थित भीड़ को समझाते हुए आचार्य ने बताया कि बिठूर के यहां बिदुरानी के हाथ से केले के छिलके खाकर उनका मन रखा भागवत कथा का वर्णन करते हुए आचार्य ने ध्रुव चरित्र के बारे में विस्तार से वर्णन किया उन्होंने महाभारत के प्रसंग की चर्चा करते हुए बताया कि दुर्योधन के छप्पन प्रकार के भोजन को त्यागकर भक्त विदुर के यहां रूखा सूखा खाकर भगवान श्री कृष्ण ने भक्त का भाव रखा और केले का छिलका खाया कथा श्रवण के लिए मुख्य यजमान उदय वीरसिंह ने बेहतर व्यवस्था कर रखी है जहां सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष भक्त भागवत कथा पंडाल में पहुंचकर भक्ति मय प्रवचन गीत संगीत के माध्यम से सुनकर सरोबोर हो रहे हैं
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।