August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16नवम्बर23*जिलाधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

कौशाम्बी16नवम्बर23*जिलाधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

कौशाम्बी16नवम्बर23*जिलाधिकारी ने की जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

*ई0ओ0 को नगर निकाय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 को अपने-अपने निकायों में साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने सभी ई0ओ0 का निर्देशित किया कि पशु चिकित्साधिकारी से समन्वय कर आवारा घूम रहें गोवंशों को पकडवाकर गौशालाओं में संरक्षित कराया जाय, कोई भी गोवंश आवारा घूमते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।

बैठक में सिराथू में रामलीला मैदान की निर्माणधीन चहारदीवारी का कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0 ने बताया कि भूमि विवाद की समस्या आ रहीं है, जिसके कारण निर्माण कार्य अवरूद्ध है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के साथ बैठक कराकर समस्या का निस्तारण कराते हुए निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। बैठक में जिला व्यापार मण्डल द्वारा मण्डी परिसर की बाउण्ड्रीवाल को ठीक कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने सचिव मण्डी को बाउण्ड्रीवॉल बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। बैठक में प्रयाग ग्रीन एनर्जी,कोर्रो मंझनपुर के फर्म स्वामी संदीप कुमार केशरवानी के कृषि अवशिष्ट प्रबन्धन से जुडा व्यापार (उपक्रम), जो मंझनपुर-सिराथू मुख्य मार्ग से 200 मीटर अन्दर कच्ची सड़क पर स्थित है, वहॉ तक पक्की सड़क बनाये जाने के प्रकरण पर ई0ओ0 ने बताया कि टेंडर किया जा चुका है। व्यापार मण्डल, सिराथू द्वारा नगर पंचायत सिराथू में खेल का मैदान बनाये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को भूमि चिन्हित कर खेल का मैदान बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ई0ओ0 सिराथू को सिराथू बाजार में मंझनपुर रोड पर सरकारी गेस्ट हाउस के बाहर बनकर तैयार शेष 04 दुकानों को भी नियमानुसार शीघ्र ही आवंटित कराने के निर्देश दियें। बैठक में बताया गया कि ई0ओ0 द्वारा उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी के साथ व्यापारियों की बैठक प्रत्येक माह नहीं करायी जा रहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रत्येक माह बैठक कराकर स्थानीय समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।