January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

कौशाम्बी16दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ खास खबरें

[16/12, 7:09 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार घायल*

*कौशाम्बी*। महेवाघाट थाना अंतर्गत डकशरीरा चौराहे के पास अज्ञात बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार घायल हो गया। बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति बाल- बाल बच गया। किसी राहगीर ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस और पुलिस को दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायल सच्चिदानंद को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मंझनपुर भेज दिया है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[16/12, 7:12 pm] +91 99194 75893: *पेंशन दिवस का आयोजन 17 दिसम्बर को*

*पेंशनर पारिवारिक पेंशनर, पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का करायें निस्तारण*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में पेंशन दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार प्रजापति ने देते हुए बताया कि पेंशन दिवस में पेंशन से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं यथा-पेंशन रूकी हो, 80 वर्षीय लाभ का मामला, पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्या, पेंशन एरियर से सम्बन्धित समस्या, बैंक से सम्बन्धित समस्या एवं जीवित प्रमाण पत्र आदि समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा।

वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जनपद के पेंशनर पारिवारिक पेंशनर को सूचित किया है कि पेंशन दिवस में उपस्थित होकर अपनी पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण करा सकतें हैं। उन्होंने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों आहरण वितरण अधिकारियों को समय से बैठक में प्रतिभाग करने का आग्रह किया है।

[16/12, 7:12 pm] +91 99194 75893: *17 दिसम्बर को आयोजित होगा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम*

*ग्राम पंचायत-अफजलपुरवारी, पिपरकुण्डी, बसेढ़ी, खानपुर, बिदॉव व सोनौली, मोहम्मदपुर अनेठा, हिसामपुर, कुरई, चकपिन्हा, भटवरिया एवं सिंधवल में होगा कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-अफजलपुरवारी, पिपरकुण्डी, बसेढ़ी,खानपुर,बिदॉव व सोनौली में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा मोहम्मदपुर अनेठा,हिसामपुर,कुरई,चकपिन्हा, भटवरिया व सिंधवल में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 17 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा।

[16/12, 7:12 pm] +91 99194 75893: *जालसाजी कर जमीन का कर दिया गया बैनामा*

*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के अलवारा विकासखंड सरसवां निवासी मृत्युंजय प्रताप सिंह इन दोनों प्रयागराज जनपद के कटघर में रहते हैं उनकी आराजी संख्या 856 पश्चिम शरीरा में स्थित है उनकी आराजी पर अश्वनी देवी और उनकी बेटियों ने फूलचंद सोनकर आदि को 19 जुलाई 2023 को विक्रय कर दिया है जिस पर फूलचंद सोनकर आदि उनकी जमीन पर जबरिया कब्जा कर रहे हैं मामले की शिकायत मृत्युंजय प्रताप सिंह ने जिला अधिकारी से करते हुए मामले में जांच करा कर धोखाधड़ी फ्रॉड करने वाले लोगों के कारनामो को उजागर कर उन पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और उनकी जमीन पर गलत तरीके से कब्जा किए जाने पर रोक लगाए जाने की मांग की है

[16/12, 7:23 pm] +91 81156 50600: *ग्रामीणों ने बीडीओ से लगाई गुहार,आवारा पशुओं से बचाओ सरकार*

*अझुवा कौशांबी* विकास खंड सिराथू सहित जिले के गांव,कस्बा क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या गहराती जा रही है हालांकि प्रशासनिक आदेश अलग ही हैं कि छुट्टा आवारा पशु गौवंश सड़कों,गलियों खेतों में दिखने पर ग्राम प्रधान सेक्रेटरी जिम्मेदार होंगे लेकिन आवारा मवेशी अभी भी झुंड की शक्ल में खेतों,खलिहानों,सड़कों में घूमते हुए मिल जायेंगे आवारा पशुओं की समस्या से जूझ रहे किसान सरकारी नुमाइंदों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगा रहे हैं किंतु प्रशासन आवारा पशुओं की स्थिति से वाकिफ होने के बावजूद निजात दिलाने में असहाय साबित हो रहा है,पूरी तरह बेबस नजर आ रहा है

ग्राम सभा रघुनाथ पुर के मजरा डेबरा मई के किसान विजय सिंह ने आवारा पशुओं की समस्या से निजात के लिए सिराथू बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है उन्होंने बताया गांव सभा क्षेत्र में 6_ 7 की झुंड में आवारा पशु घूमते हैं जिनमे सांड भी हैं खेतों को नुकसान के साथ लोगों को घायल कर दे रहे हैं सांड बहुत ही खतरनाक हैं कई लोगों को चोटहिल कर चुके हैं रामबली किसान आलू के खेत में काम कर रहा था जिसे सांड ने मारकर घायल कर दिया।ग्रामीणों ने इन आवारा पशुओं को संरक्षित करने की गुहार लगाई है।

[16/12, 7:46 pm] +91 99191 96696: *खनन अधिकारी के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली में जुटे है प्राइवेट कर्मी*

*कौशाम्बी।* सरकारी कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों के कार्य करने पर रोक लगाने के सरकार के निर्देश के कई महीनो बाद भी खनन कार्यालय में प्राइवेट व्यक्तियों का कार्य करना नहीं बंद हुआ है खनन कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों का दखल है और यह बालू पासर से लेकर बालू खनन में लगे माफियाओं तक के संपर्क में है खनन अधिकारी प्राइवेट कर्मियों के जरिए वसूली में मशगूल है हमेशा प्राइवेट कर्मी खनन अधिकारी के आगे पीछे लगे रहते हैं बताया जाता है कि खनन कार्यालय में यादव जी सोनू जी शिव जी सहित कई बाहरी लोग पूरे दिन कार्यालय में मौजूद रहते हैं इतना ही नहीं सेवा निवृत हो चुका एक कर्मी भी पूरे दिन कार्यालय के कार्यों में व्यस्त रहता है जबकि योगी सरकार ने सरकारी कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के कार्य करने पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने का पत्र जारी किया है खनन कार्यालय में बाहरी ब्यक्तियो की उपस्थिति का प्रमाण सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है लेकिन उसके बाद भी खनन कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के दखलअंदाजी पर रोक नहीं लगाई गई है आखिर इन बाहरी व्यक्तियों को संरक्षण देकर मुख्यमंत्री के निर्देश की धज्जियां उड़ाने वाले खनन अधिकारी पर अभी तक अफसरो ने कार्रवाई क्यों नहीं की है यह तमाम सवाल खड़ा कर रहे हैं चर्चाओं पर जाएं तो खनन अधिकारी के नाम पर करोड़ों रुपए की वसूली में यह प्राइवेट कर्मी जुटे हुए हैं अभी तक कई वर्षों से यमुना नदी से हो रहे अवैध खनन के मामले में खनन अफसर की भूमिका पर हमेशा सवाल उठाते रहे हैं प्राइवेट कर्मियों के खनन कार्यालय में दखलंदाजी के बाबत यदि शासन प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच कराई तो खनन अधिकारी के चेहरे बेनकाब होंगे।

[16/12, 7:46 pm] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में बाल शिकायत निवारण पीठ शिविर का आयोजन*

*21 दिसम्बर को प्रातः 09 बजे से उद्यन सभागार कलेक्ट्रेट में पंजीकरण तथा बेंच/कैंम्प 10 बजे से संचालित होगा*

*कौशाम्बी।* राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम शिकायत निवारण पीठ/शिविर आयोजित करने और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन और वंचित होने से सम्बन्धित मामलों के खिलाफ आपकी शिकायत लेने के लिए विकास खण्ड एवं जनपद का भ्रमण कर रही है। जनपद के बच्चें,माता-पिता,अभिभावक,देखभालकर्ता या बाल अधिकारों के लिए कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति छब्च्ब्त् की पीठ/शिविर के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (छब्च्ब्त्) की बेंच/कैम्प दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से सम्राट उद्यन सभागार कलेक्ट्रेट,कौशाम्बी में पंजीकरण तथा बेंच/कैंम्प सुबह 10 बजे से संचालित किया जायेगा।

यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री नीरज कुमार ने देते हुए बताया कि सड़क पर रहने वाले बच्चों, स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानो,बालगृहों, छात्रावासों या किसी अन्य स्थान जहां बच्चे शिक्षा/प्रशिक्षण लेते है या रहते है, आदि सहित सभी वर्गा के बच्चे खण्डपीठ के समक्ष अपनी समस्या प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों को खतरनाक कार्यो में संलग्न करना घरेलू श्रमिक के रूप में रखना, बकाया/मुआवजा का भुगतान न करना, भीख मांगने को मजबूर, शारीरिक शोषण/हमला, परित्याग/उपेक्षा, घरेलू हिंसा का शिकार, एच0आई0वी0 स्थिति के आधार पर बच्चें के साथ भेद-भाव, पुलिस द्वारा बच्चे को पीटा जाना, संस्थाओं में उनके साथ दुर्व्यवहार, अवैध गोद लेना, बाल देखरेख संस्थानों द्वारा बच्चों के विरूद्ध हिंसा, बच्चों का ब्यापार, अपहरण, लापता बच्चा, इलेक्ट्रानिक/सोशल/प्रिन्ट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन, पड़ोस में स्कूल का अभाव, बुनियादी ढांचे की कमी, स्कूल में शारीरिक दंड/शोषण, स्कूल में प्रवेश से इन्कार, बच्चों की दिब्यांगता सम्बन्धित शिकायत, रोग सम्बन्धी, कुपोषण, मध्यान्ह् भोजन-पीने के पानी, पुस्तकालय, खेल के मैदान की अनुउपलब्धता, आधार कार्ड, मादक द्रव्य/नशीली दवाओं का दुरूपयोग, बचपन के विकास सम्बन्धी विकारों, भीख मांगना, बाल विवाह, शादी के लिए यौन शोषण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र व उपकरण, छात्रवृत्ति, योजना से वंचित बच्चे के सम्बन्ध में शिकायत/समस्या प्रस्तुत कर सकते है राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(छब्च्ब्त्) सरकार का वैधानिक निकाय है। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को संविधान में निहित और विभिन्न अधिनियमों/कानूनों के तहत प्रावधानित उनके अधिकारों का लाभ लेने में सक्षम बनाता है।

[16/12, 7:46 pm] +91 99191 96696: *अखण्ड भारत की संकल्पना हर भारतीय की महत्वकांक्षा- वेद प्रकाश सत्यार्थी*

*ओसा स्थित महाविद्यालय में अखंड हिंद फौज के समरसता भोज कार्यक्रम हुआ सम्पन्न*

*कौशाम्बी।* अखंड भारत की संकल्पना हर भारतीय के मन में बैठी महत्वकंक्षा है जो यह सोच रखती है कि कैसे हम पुराने समय में अपने पूर्वजों द्वारा अखंड भारत क्षेत्र में फैली महान संस्कृति को पुनः एकत्रित कर इस महान संस्कृति को फिर से उसके स्वर्णिम काल में ले चले। उक्त बातें राष्ट्रवादी नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने ओसा स्थित एक डिग्री कॉलेज में अखंड हिन्द फौज द्वारा आयोजित समरसता भोज कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम का संयोजन अखण्ड हिंद फौज के दिलीप अग्रहरी ने किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूर्व में भारत देश सांस्कृतिक रूप से बहुत बृहद और विशाल था जो हिमालय से शुरू होता था और यह वर्तमान ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, इंडोनेशिया, मलेशिया लाओस सहित लगभग एक दर्जन देशों तक विशाल रूप से फैला हुआ था। यही नहीं की महान संस्कृति चीन जापान सहित इन सभी देशों में आज भी देखने को मिलती है जहां गांव-गांव में भारतीय सांस्कृतिक विरासत के आज अवशेष आज भी मौजूद है। कि इस मौके पर उन्होंने आजाद हिंद फौज के कमांडर सुभाष चंद्र बोस से प्रेरणा लेने की बात कहते हुए कही की आजादी में आजाद हिंद फौज का अपना बड़ा योगदान था कि हम लोग 1947 में आजाद हो पाए। इस मौके पर अखंड हिंद फौज के कैडेट से बात करते हैं उन्होंने कहा कि यह आजाद हिंद फौज के वीर सैनिकों अंग्रेजन पर डर ही था कि वह तय समय से पहले 15 अगस्त 1947 में भारत छोड़ने को मजबूर हुए।

इस मौके पर उन्होंने अखंड हिंद फौज के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरीके से कैडेट्स को सैनिक संयम व नियम सीखने का जो मौका वह दे रहे हैं। वह इन क्रेडिट के उज्जवल भविष्य के लिए मजबूत स्तंभ साबित होगा। जिसके दम पर यह अपने जीवन की बड़ी सी बड़ी कठिनाई को हराकर उसे पर जीत साबित कर अपने को सफल बना पाएंगे। इस मौके पर अखण्ड हिन्द फौज के जिला कमांडर अनूप कुमार, इशिका, कमला देवी, बृजेश कुमार, निखिल कुमार, ज्ञान बाबू, हर्ष द्विवेदी, सुभाष कुमार, सुरेंद्र कुमार, पंचम लाल आदि मौजूद रहे।

Taza Khabar