January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16दिसम्बर23*बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी जैसे मामलों पर चलाया जनजागरूकता अभियान*

कौशाम्बी16दिसम्बर23*बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी जैसे मामलों पर चलाया जनजागरूकता अभियान*

कौशाम्बी16दिसम्बर23*बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी जैसे मामलों पर चलाया जनजागरूकता अभियान*

*कौशाम्बी* जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति चित्रकूट एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग द्वारा जनपद के ब्लॉक कौशाम्बी, बारा, नेवादा और चायल कई पंचायतो मे ग्रामीण स्तर पर, विद्यालय स्तर पर, छोटे छोटे जन समूहों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाकर बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी जैसे मुद्दे पर लोगो को जागरूक एवं मानसिक स्तर पर शाशक्त बनाने का प्रयास कर रही है। बाल विवाह, बाल श्रम, शोषण, तस्करी जैसी बुराई को दूर करने एवं लोगो जागरूक करने के जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति अपने सहयोगी कार्यकर्ताओ के साथ प्रत्येक दिन बाल विवाह, बाल श्रम एवम बाल तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों के खिलाफ अभियान के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर जहा पर बाल विवाह, बाल श्रम जैसी घटना अभी भी घट रही हैं लोग ऐसा न करें या न कर पाए के लिए इस कार्यक्रम को प्रतिदिन कई गाँवो मे कई स्थानों पर आयोजित किया जाता हैं। आज ग्राम ढेकहाई ब्लॉक बारा के प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय पर बालक एवं बालिकाओं एवं अध्यापक गणों के साथ बाल विवाह न करने या ना करवाने के लिए सामूहिक स्तर पर शपथ दिलाया गया। इसी क्रम मे जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति, चित्रकूट से अमित शुक्ल ने बच्चो को बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है। यदि ऐसा कही हो रहा हैं तो उस नाबालिग किशोर या किशोरी का उसके बचपन, शिक्षा का हनन एवं शारीरिक एवं मानसिक शोषण हीं होता हैं क्योंकि जिस उम्र मे इनको सही शिक्षा एवं उचित पोषण की आवश्यकता होती है उस उम्र मे विवाह करना कानूनन अपराध हैं। यदि ऐसा हमारे आसपास कही हो रहा तो हम सब 1098 निः शुल्क नबर सूचना दे सकते हैं। इस प्रकार के प्रयास से हम सब किशोर एवम किशोरियों के बचपन को बचा सकते है तथा उनके जीवन को नया आयाम देना का प्रयास कर सकते है। इसके लिए समाज का हर तबके को जागरूक एवं शाशक्त बनाना होगा तब जाकर हम सब इस समाज को बाल विवाह, बाल श्रम एवं बाल तस्करी जैसी कुप्रथा से सुरक्षित कर पाएंगे और साथ मे इस पर अकुश लगा पाएंगे। ये प्रयास हमारा दायित्व हैं इसको ध्यान मे रखना पड़ेगा तब जाकर हम सब अपने समाज के नवनिहालो के बचपन को सुरच्छित कर पाएंगे। जन कल्याण शिक्षण प्रसार समिति एवम कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन का एक मात्र लक्ष्य है कि भारत को बाल विवाह, बाल श्रम एवम बाल तस्करी मुक्त भारत बनाना है ।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*