कौशाम्बी16जून24*2 अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के कनवार गांव के पास बीती शनिवार शाम बाइक से खखरेरू निवासी वरीद खान पुत्र स्व. जान मोहम्मद अपने पत्नी के साथ सुलतान पुर घोष जा रहे थे पीछे से अपाचे बाइक सवार लुटेरों ने महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए दंपती के शोर मचाने पर ग्रामीणों और 100 मीटर दूर चेकिंग लगाए अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य और चौकी पुलिस के जवानों ने लुटेरे बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया नहीं रुकने पर घेराबंदी कर धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों की जांच करने पर बदमाशो ने अपना नाम सोनू पाल पुत्र रामसिंह पाल और सुनील पाल पुत्र रामसिंह पाल दोनो सगे भाई निवासी नीम सराय कालोनी मुंडेरा प्रयाग राज हाल मुकाम उमरा गेरिया थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर बताए, बदमाशो की तलाशी में 315 बोर का तमंचा जिंदा कारतूस और चोरी की अपाची बाइक बिना नंबर ,पर्स,2500रूपया,2 मोबाइल,आधारकार्ड बरामद हुआ है पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया आरोपियों को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल राजवीर,कांस्टेबल सुमित,कांटेबल रजनीश मौजूद रहे हैं।
More Stories
अयोध्या 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
हरियाणा 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह की खबरें
लखनऊ 18अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*