November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16जून24*संदीपन घाट में हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान*

कौशाम्बी16जून24*संदीपन घाट में हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान*

कौशाम्बी16जून24*संदीपन घाट में हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान*

*कुटी के साधु ने गंगा दशहरे पर आयोजित किया विशाल भंडारा*

*कोखराज कौशाम्बी* गंगा दशहरा के पावन पर्व पर कोखराज क्षेत्र के संदीपन घाट में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया गंगा स्नान के बाद भक्तों ने शिव मंदिर हनुमान मंदिर राम जानकी मंदिर में धूप दीप नैवेद्य गंगा के पवित्र जल फल फूल मिष्ठान बेलपत्र दूध आदि से विधि विधान से पूजन अर्चन किया इसके साथ ही यज्ञ अनुष्ठान का कार्यक्रम भी गंगा नदी के किनारे भक्तों द्वारा आयोजित किया गया गंगा स्नान पूजन और यज्ञ अनुष्ठान के बाद भक्तों ने घर परिवार के साथ देश के कल्याण की कामना माँ गंगा से की

गंगा नदी के किनारे कुटी के साधु द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां गंगा स्नान के बाद भक्तों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया गंगा दशहरा के दिन संदीपन घाट के किनारे सुबह से भंडारा शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा अनुमान लगाया जाता है कि संदीपन घाट गंगा नदी के किनारे कुटी के साधु द्वारा आयोजित इस भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रशाद ग्रहण किया सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसओ कोखराज पुलिस बल के साथ लगातार मौके पर मौजूद रहे और लोगों को गहरे पानी में न जाने की सलाह देते रहे पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते जेब कतरे और मनचलों की मंशा में पानी फिर गया और गंगा दशहरा स्नान के दौरान मनचले और जेबकतरे किसी घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हुए जिससे लोगों ने राहत के सास ली भारी भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था भी पुलिस लगातार सुचारू करती रही जिससे आवा गमन में भक्तों को दिक्कतें नहीं हुई।