October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16जून24*रेल लाइन के पास मिला 30 वर्षीय युवक का शव*

कौशाम्बी16जून24*रेल लाइन के पास मिला 30 वर्षीय युवक का शव*

कौशाम्बी16जून24*रेल लाइन के पास मिला 30 वर्षीय युवक का शव*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत में केशी का पूरा व रैयादेह माफी गांव के बीच में रेल लाइन के पास एक पुरुष का शव पड़ा हुआ मिला है शरीर में गहरे जख्म के निशान थे आधी रात करीब समय 1:23 बजे थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेल लाइन के पास युवक का एक शव पड़ा है सूचना मिलने पर चरवा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिए हैं मृतक युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास चरवा पुलिस ने किया लेकिन प्रयास के बाद भी मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी हैं मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताया जा रहा हैं

कोखराज थाना क्षेत्र संदीपन घाट थाना क्षेत्र और चरवा थाना क्षेत्र में आए दिन रेल लाइन के आसपास रक्त रंजित शव मिलते हैं कुछ मामले में मृतक की शिनाख्त हो जाती है लेकिन अधिकतर मामले में मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाती है 2 दिन पहले अभी भरवारी रेलवे स्टेशन के पास भी एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है कुछ दिन तक जांच पड़ताल और शिनाख्त का प्रयास होता है उसके बाद पुलिस ठंडा बस्ती में मामला डाल देती है मृतक कहां का है घटनास्थल तक कैसे पहुंचा है नाम पता क्या है जिंदा आया या मुर्दा लाया गया है कुछ भी खुलासा नहीं हो पता है

Taza Khabar