October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16जून*पेड़ से लटका मिला अधेड़ का सड़ा गला शव*

कौशाम्बी16जून*पेड़ से लटका मिला अधेड़ का सड़ा गला शव*

कौशाम्बी16जून*पेड़ से लटका मिला अधेड़ का सड़ा गला शव*

*बलराम चंद्र पुत्र आत्माराम निवासी नूरपुर हजूर पुर रामपुर का मृतक की जेब में मिला आधार कार्ड*

*टेडीमोड कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के शहजाद पुर गांव मे रोड के किनारे पेड़ में गमछा से लटकता हुआ कई दिन पुराना एक अधेड़ का शव मिला है शव देखकर प्रतीत हो रहा है कि कई दिन पूर्व अधेड़ की मौत हुई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने अधेड़ के शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है अधेड़ के जेब से मिले आधार कार्ड के मुताबिक मृतक बलराम चंद्र उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र आत्माराम निवासी नूरपुर हजूर पुर रामपुर उत्तर प्रदेश के रूप में पहचान हुई है

गुरुवार की शाम लगभग 5:00 बजे जैसे ही पेड़ से लटके अधेड़ की शव की जानकारी ग्रामीणों को लगी मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज भी घटनास्थल पर पहुँचे और अधेड़ के शव को कब्जे में ले लिया है अब सवाल उठता है कि शव गमछे से लटक रहा था चिकित्सकों के मुताबिक आत्महत्या के लिए गमछे की लंबाई कम पड़ जाती है छोटे गमछे से फंदा बनाकर पेड़ से झूल जाना मुश्किल है पेड़ से लटक रही अधेड़ की लाश ने तमाम सवाल छोड़ दिया है रामपुर का व्यक्ति कौशांबी जिले के शहजाद पुर गांव में आत्महत्या करने क्यों आएगा और यदि किसी ने अधेड़ की हत्या की है तो उस व्यक्ति का इस क्षेत्र से रिश्ता जरूर होगा यह पुलिस के लिए बड़ी जांच का विषय है अधेड़ की लाश से पानी टपक रहा था लाश सड़ गल चुकी थी जिससे प्रतीत हो रहा है कि कई दिन पूर्व अधेड़ की मौत हुई है दूसरा सवाल यह उठ रहा है कि जिस स्थान पर अधेड़ का शव लटक रहा था उस क्षेत्र में ग्रामीणों का बराबर आना जाना रहता है फिर यदि कई दिन पहले से अधेड़ की लाश इस क्षेत्र में लटक रही थी तो फिर ग्रामीणों की नजर लाश तक कैसे नहीं पहुंची है हंड्रेड डायल से लेकर थाना और चौकी पुलिस लगातार गश्त करती है फिर इतनी आसानी से कैसे अधेड़ की लाश पेड़ तक पहुंची है पेड़ से लटक रहे अधेड़ की लाश ने तमाम सवाल छोड़ दिया है घटनास्थल देखकर प्रतीत हो रहा है कि अधेड़ की हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है

 

Taza Khabar