August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16जुलाई25*स्नान करने गया युवक गंगा में समाया गोताखोरों की मदद से तलाश जारी*

कौशाम्बी16जुलाई25*स्नान करने गया युवक गंगा में समाया गोताखोरों की मदद से तलाश जारी*

कौशाम्बी16जुलाई25*स्नान करने गया युवक गंगा में समाया गोताखोरों की मदद से तलाश जारी*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट में गंगा स्नान करने के लिए अपने साथियों के साथ आया था तभी बढ़ी गंगा में निखिल गुप्ता पुत्र स्वा जगदीश गुप्ता बढे गंगा जल स्तर में डूब गया जो वार्ड नम्बर 24 भरवारी का निवासी बताया जाता है जबकि साथ में रहे दो साथी रोहित पुत्र स्वा प्रेम चन्द्र व सत्यम पटेल पुत्र राहुल पटेल को गंगा किनारे रहे लोंगो ने बचाया सूचना पर पहुँची कोखराज पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुँच कर खोजने का प्रयास किया गया लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने व तेज बहाव से खबर लिखे जाने तक खोजा नही जा सका मौके पर सीओ सिराथू व एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने प्रयागराज एन डी आर एफ टीम को सूचना देकर बुलवाया गया है टीम के इंतिजार में परिजनों का गंगा किनारे बैठ कर अपने पुत्र के लिए रोते बिलखते रहे ।

 

Taza Khabar