May 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी16अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रयागराज की खास खबरें

कौशाम्बी16अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से प्रयागराज की खास खबरें

[16/04, 2:02 am] +91 97921 21202: *न्यूज़ अपडेट अतीक अहमद अशरफ हत्याकांड*

प्रयागराज हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई धूमनगंज थाना प्रभारी समेत 17 पुलिसकर्मी निलंबित सीपी ने की कार्रवाई

सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ाई गई

*#उत्तर प्रदेश प्रयागराज में हाई अलर्ट घोषित किया गया, SWAT कमांडो फोर्स तैनात,पीएसी,RAF फोर्स एवं अन्य जिलों की पुलिस रवाना की गई*।।

*सीएम योगी ने जाँच कमेटी का किया गठन,अशरफ़ और अतीक की हत्या की होगी जाँच.*

*लखनऊ में अफ़सरों को प्रयाग पहुँचने के निर्देश।*

डीजीपी को तत्काल प्रयागराज जाने के आदेश,

प्रमुख सचिव गृह को भी मौके पर जाने का आदेश,

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह को आदेश दिया,

मौके पर जाइये और कैंप कीजिए-सीएम,

*प्रयागराज। में धारा 144 लागू प्रशासन ने सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने का किया अपील पूरे प्रयागराज में इंटरनेट बंद करने का दिया गया आदेश…*

*प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा का बयान…*

*एन आई न्यूज़ एजेंसी के कोई पत्रकार हैं उनको लगी है चोट …*

*मान सिंह नाम का सिपाही घायल हुआ है!!*

*ब्रेकिंग न्यूज :- प्रयागराज के कई इलाकों में हो रही पत्थरबाजी।*

अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ी बड़ी अपडेट

मौके से 10 खोखे, कुछ जिंदा कारतूस मिले

फॉरेसिक टीम ने 20 जगहों पर मार्किंग की

अतीक के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि आज अतीक और अशरफ की सुरक्षा पहले की तुलना में कम पुलिस बल था.

पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया.

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी सरेंडर किया

उमेश पाल के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

Lucknow
अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने प्रयागराज में घटी अतीक अहमद की घटना के क्रम में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के तत्काल प्रभाव से निलंबन और इस पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सीटिंज जज से जांच कराए जाने की मांग की है.
[16/04, 2:02 am] +91 97921 21202: *न्यूज़ अपडेट प्रयागराज अतीक अहमद अशरफ हत्याकांड*

*इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था कैसी है। उ.प्र. के मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि उ.प्र. में कानून व्यवस्था उत्तम है… ये एक बड़ी साजिश है, जांच होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी*

*उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया। प्रदेश के सभी शहरों में कानून व्यवस्था पर नजर रखने के लिए पुलिस की विशेष टीमें तैनात।*

*हमलावरों ने सरेंडर करने से पहले लगाए जय श्री राम के नारे, फिर किया सरेंडर*

उत्तर प्रदेश में इस डबल मर्डर से हाईअलर्ट

प्रयागराज के पुराने इलाके में तनाव फैला

सूचना मिलते ही काफी पुलिस बल रवाना

आसपास के जिलों की पुलिस प्रयागराज रवाना

संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ी.

प्रयागराज के कई इलाकों में हो रही पत्थरबाजी

लख़नऊ उत्तर प्रदेश-

CM योगी,DGP,DG L&O के साथ बैठक कर रहें हैं,प्रदेश में हाईअलर्ट ,गृह विभाग से लेकर सभी बड़े अफ़सर अलर्ट पर हैं !!
डीजीपी यूपी ने दिया निर्देश प्रयागराज पुलिस का कोई भी अधिकारी नहीं देगा बयान…
[16/04, 2:02 am] +91 97921 21202: *प्रयागराज अपडेट अतीक अशरफ हत्याकांड*

*माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता घटनास्थल पर पहुँच गईं है। अब तक फ़रार चल रही शाइस्ता मौके पर पहुँची हैं.*

*यूपी पुलिस पर बड़ा सवाल, पुलिस कस्टडी में कैसे तीन लोगों ने अतीक और असरफ की हत्या कर दी? कौन हैं तीनों लोग? क्या दुश्मनी थी, मीडियाकर्मी बनकर घुसे थे तीनों आरोपी, कई सवाल है*

*आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावरों ने भरी पुलिस कस्टडी के बीच में गोली मारकर की अतीक और उसके भाई अशरफ की मौत*

*अतीक अशरफ मर्डर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को तलब किया, प्रशांत कुमार मुख्यमंत्री आवास पहुंचे उच्च स्तरीय बैठक जारी!*

*गजब तीनों ने बड़ी ही आसानी से आत्मसमर्पण भी कर दिया, सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार कल ही अतीक अहमद दे रहा था धमकी!!*

*यह तो बहुत सरल तरीका हो गया चाहे जब जिसको चाहे जिस समय मार दो*

About The Author