कौशाम्बी16अक्टूबर23*नगर पंचायत चरवा से परेशान पीएम आवास के लाभार्थी*
*कौशांबी।* प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने में तमाम दिक्कतों से जूझना पड़ता है नगर पंचायत चरवा के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की किस्त दिलाने के नाम पर कमीशन खोरी की डिमांड की जाती है और कमीशन ना मिलने पर लाभार्थियों को उनके प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृत रकम को रोक दी जाती है जिससे लाभार्थियों के मकान अधूरे रह जाते हैं चरवा नगर पचांयत के ग्राम धमसेंडा की शकुतंला देवी पत्नी रिंकू को अवास की दूसरी किश्त कमीशन के चलते नही मिल रही है जिससे उसका मकान निर्माण नहीं हो पा रहा है लाभार्थी ने बताया कि चरवा नगर पचायत के जेई नूर आलम का कहना है अभी फंड मे पैसा नही है जब आयेगा तो देखा जायेगा लेकिन लाभार्थी शकुतला के तीन छोटे छोटे बच्चे है और रहने के लिए उसके पास छत नही है जिससे शकुंतला का परिवार परेशान है लेकिन नगर पंचायत चरवा के अधिकारी उसकी सुनने को तैयार नहीं है।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*