कौशाम्बी16अक्टूबर23*तेज रफ्तार ट्रैक्टर हाईवे रोड पर पलटा बाल बाल बचा चालक*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के रामजी होटल के पास मूरतगंज से गिट्टी लाद कर जा रहा ट्रैक्टर असन्तुलित हो कर पलट गया है हादसे में किसी को चोट नहीं आई है बताया जाता है कि ट्रैक्टर के असंतुलित होते ही चालक कूद कर फरार हो गया है जिससे उसकी जान बच गई है चालक विजय कुमार पुत्र रामनरायन पाल मूरतगंज गिट्टी प्लांट से गिट्टी लाद कर जा रहा था तेज रफ्तार होने के कारण रोड़ पर अचानक पलट गया जिसमें चालक बाल बाल बच गया सूचना पर पहुंची कोखराज पुलिस ने जाँच पड़ताल कर रास्ते से ट्रैक्टर ट्राली को हटवा कर रोड के आवागमन को सुचारू रूप से चालू कराया है
More Stories
कौशाम्बी 19अप्रैल25 ट्रक में लगी आग खलासी चालक झुलसे*
मिर्जापुर: 19अप्रैल 25 *सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*