July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15फरवरी24*पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग का खुलासा*

कौशाम्बी15फरवरी24*पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग का खुलासा*

कौशाम्बी15फरवरी24*पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग का खुलासा*

*तीन आरोपी गिरफ्तार 8 लाख 84 हजार,लैपटॉप,पुलिस आईकार्ड,प्रवेश पत्र बरामद*

*पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने में पकड़े गए आरोपी मऊ जनपद और भदोही जनपद के हैं*

कौशाम्बी जिले में पुलिस भर्ती सहित विभिन्न परीक्षाओं को पास कराने वाले गैंग का जिले की एसओजी साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने खुलासा किया है पकड़े गए आरोपी मऊ जनपद और भदोही जनपद के हैं टीम ने गैंग में शामिल 3 युवकों को बलेनो कार,8 लाख 84 हजार रुपए,दो लैपटॉप,कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र मोबाइल और तमाम चेक के साथ साथ पुलिस आईकार्ड और फर्जी कागजात भी बरामद किए है।

परीक्षा पास करने वाले गैंग के पकड़े गए शातिर युवक
आयुष पाण्डेय पुत्र विनोद कुमार पाण्डेय निवासी बभनपुरा थाना रानीपुर जनपद मऊ, पुनीत सिंह पुत्र धीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम जोगीनका थाना गोपीगंज जनपद भदोही और नवीन सिंह पुत्र फतेह बहादुर सिंह निवासी हरपुर पोस्ट बगली पिजरा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ के निवासी है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले की एसओजी साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने विभिन्न परीक्षाओं को पास कराने वाले गैंग के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है,इन युवकों के पास से 01 बलेनों कार,02 लैपटॉप,05 मोबाइल,पुलिस का फर्जी आईकार्ड,8 लाख 84 हजार रुपए और तमाम साइन और बिना साइन की चेक सहित तमाम फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए है।यह लोग परीक्षार्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर ठग लेते थे और फिर फरार हो जाते थे।इस गैंग के कई अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.