October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी15फरवरी*दो दलितों के घर में लगी विकराल आग गृहस्थी जलकर खाक*

कौशाम्बी15फरवरी*दो दलितों के घर में लगी विकराल आग गृहस्थी जलकर खाक*

कौशाम्बी15फरवरी*दो दलितों के घर में लगी विकराल आग गृहस्थी जलकर खाक*

*परिजनों ने भागकर बचाई जान 10 बकरियों की जलकर हुई मौत*

*गेहूं चावल बर्तन कपड़ा बिस्तर साइकिल समेत लाखों रुपए की गृहस्थी जलकर हुई खाक*

*बैरमपुर कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गई देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आग की तेज लपट देखकर परिजनों ने घर से भागकर जान बचाई है लेकिन अग्निकांड के विकरालता के चलते घर के अंदर बंधी 10 बकरियां जलकर मौत के मुंह में चली गई है दलित के घर में रखा कई कुंटल गेहूं चावल अनाज नगद रुपया साइकिल कपड़ा बर्तन और अन्य सामान जल खाक हो गया है बिकराल आग ने पड़ोसी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया जिससे उसके घर का भी अनाज कपड़ा आदि सामान जल गया है ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है सूचना तहसील और थाना पुलिस को पीड़ित परिजनों ने दे दी है आग बुझाने के दौरान गांव के 2 लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है

घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोरीपुर गांव निवासी लक्ष्मण पासी पुत्र वासुदेव के दूसरे घर में जिस घर में उनके बेटे बहू रहते थे उसमें बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे अचानक आग लग गई आग तेज लपट देखकर गांव के लोगों ने हो हल्ला मचाया आवाज सुनकर बचाव के लिए दलित बस्ती के लिए टूट पड़े हैंडपंप और तालाब से पानी लाकर आग बुझाने लगे जिस घर में आग लगी थी छोटे-छोटे बच्चे आग के लपेटे में आ गए ग्रामीणों ने जान पर खेलकर बच्चों को घर से बाहर निकाला और घण्टो कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया देखते देखते आग ने पड़ोसी घर गोरखा पुत्र बुदुल्ली पासी के घर को भी अपने आगोश में ले लिया गोरखा का भी घर जलने लगा ग्रामीणों ने गोरखा के घर की आग बुझाई लक्ष्मण के लड़के के घर में आग की घटना से 10 बकरियों की जलकर मौत हो गई है घर में रखा लगभग 5 कुंटल गेहूं चावल नगद रुपए कपड़ा बर्तन बिस्तर साइकिल समेत लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है आग के चलते मकान भी नष्ट हो गया है उसके सामने मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है पड़ोसी गोरखा के घर में भी कपड़ा अनाज बर्तन आदि सामान जल गया है बताया जाता है कि आग बुझाने के दौरान गांव के 2 लोग झुलस गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है मामले की सूचना पीड़ित परिजनों ने मंझनपुर तहसील और पश्चिम शरीरा थाना पुलिस को दे दी है