कौशाम्बी15दिसम्बर24*एसओ महेवाघाट ने चौकी इंचार्ज के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*
*कौशाम्बी* महेवाघाट थाना अध्यक्ष ने पुलिस चौकी इंचार्ज हिनौता के साथ क्षेत्र के चौराहे बाजार में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया और वाहनों की चेकिंग की वाहन चेकिंग के दौरान अभिलेख को ना दिखाने वाले वाहन चालकों का चालान किया गस्त के दौरान पुलिस टीम डक शरीरा शराब ठेका की दुकान पर पहुंची और शराब की दुकान को चेकिंग किया वहां पर मौजूद लोगों को हिदायत दिया कि शराब पीकर सड़क पर उपद्रव ना करें शराब पीकर सीधा घर जाए महेवाघाट के यमुना पुल के पास चेकिंग अभियान के तहत एसओ ने हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग की बिना हेलमेट पहनने वाले व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों व कागजात न दिखाने पर बाइक सवार का चालान काटा और मौके से देशी शराब के ठेका पर शराब पीने वाले लोगों की भीड़ को हटवाया उन्होंने कहा कि रोड पर भीड़ न लगने पाए नही तो जाँच कर कठोर कार्यवाही की जाएगी पैदल गस्त में पुलिस टीम ने लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया पुलिस टीम को देख कर लोग इधर उधर भागने लगे तमाम दुकानदारो को हिदायत दिया कि यदि वेवजह भीड़ जमा किया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी पुलिस के पैदल गस्त अभियान के दौरान कई उप निरीक्षक चौकी इंचार्ज पुलिस के जवान आदि मौक़े पर मौजूद रहे।
More Stories
कानपुर17दिसम्बर24*दलित महिला के साथ किया गया थाने में ही दुष्कर्म और बच्चों सहित पीटने के मामले को दबाया गया*
कानपुर नगर17.12.2024*सरकारी काम-काज में हिंदी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया
हल्द्वानी17दिसम्बर24*जागेश्वर धाम की मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट “कैलाश” के पुत्र आचार्य निर्मल भट्ट का विवाह कार्यक्रम हल्द्वानी में संपन्न हुआ